लखीमपुर खीरी समेत यूपी के ये 5 जिले सड़क हादसों में सबसे ऊपर, लखनऊ ने भी मारी छलांग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2618830

लखीमपुर खीरी समेत यूपी के ये 5 जिले सड़क हादसों में सबसे ऊपर, लखनऊ ने भी मारी छलांग

UP Accident News: परिवहन विभाग के अनुसार वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश के कई जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की संख्या सबसे अधिक रही. वहीं, कई जिलो में सड़क हादसे को कम हुआ है. आइए जानते है किस जिला में सबसे अधिक हादसे हुए हैं?  

UP Accident News, Lakhimpur, Lucknow

UP Hindi News: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार और परिवहन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बावजूद हादसों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हैं, लेकिन इसका प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है. 

2024 में सड़क हादसों की स्थिति
परिवहन विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में सड़क हादसों की संख्या में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हादसों की कुल संख्या 44534 से बढ़कर 46052 हो गई. मृतकों की संख्या में भी 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. 2023 में 23652 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा बैठे थे, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 24118 हो गई. 

घायलों की संख्या में 11.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 2023 में 31098 लोग घायल हुए थे, जो 2024 में बढ़कर 34665 हो गए. 

लखनऊ में हादसों का बढ़ता आंकड़ा
राजधानी लखनऊ में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2023 में जहां 1460 हादसे हुए थे, वहीं 2024 में यह संख्या 1630 हो गई. इन हादसों में मृतकों की संख्या 568 से बढ़कर 576 हो गई. वहीं, घायलों की संख्या में 182 की वृद्धि हुई है. 

सबसे अधिक हादसे वाले जिले
लखीमपुर खीरी सड़क हादसों में सबसे ऊपर है. इसके अलावा शामली, ललितपुर, श्रावस्ती और महोबा जैसे जिलों में भी हादसे बढ़े हैं.
सीतापुर: 56 हादसों में वृद्धि
कानपुर देहात: 42 हादसों में वृद्धि
बाराबंकी: 79 हादसे बढ़े
अमेठी: 31 हादसों में वृद्धि

सड़क सुरक्षा के सफल प्रयास वाले जिले
कई जिलों ने सड़क हादसों को कम करने में सराहनीय काम किया है. 
भदोही: 21 प्रतिशत हादसे कम
औरैया: मृतकों की संख्या में 20 प्रतिशत की कम
बलरामपुर: घायलों की संख्या में 25 प्रतिशत की कमी

2024 में दुर्घटनाओं वाले 5 टॉप जिले

जिले हादसे
खीरी  774
ललितपुर 359
शामली 270
महोबा 237
श्रावस्ती  139

सबसे ज्यादा मौतें किन जिलों में हुईं

खीरी  525
अम्बेडकरनगर 221
ललितपुर 163
शामली    163
श्रावस्ती 94

 दुर्घटनाओं में घायलों वाले जिले

हरदोई  751
खीरी 445
अमेठी 224
ललितपुर 229
चंदौली   186

 

इसे भी पढे़ं: Agra Accident: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे दिल्ली के पूरे परिवार की मौत, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ 

आगरा में कोहरे का कहर, खाईं में गिरी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, दो जिंदगी-मौत से जूझ रहे

 

 

Trending news