परिंदा भी पर न मार सके.. महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2589465

परिंदा भी पर न मार सके.. महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Maharajganj News: महाकुंभ को लेकर खालिस्तानी आतंकियों की धमकियों के बाद अब बिहार से सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी मिली थी. इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. महाकुंभ की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. 

 

Maharajganj, kumbh Mela 2025, Maha khumbh 2o25

Maharajganj Latest News/अमित त्रिपाठी: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे 144 साल बाद के महाकुंभ को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. महाकुंभ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रयागराज के साथ-साथ भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्थाचाक चौबंद कर कर दी गई है.

महराजगंज जनपद की 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा को संवेदनशील मानते हुए एसएसबी और पुलिस के जवान दिन-रात निगरानी कर रहे हैं. दिन के समय जहां नेपाल से आने-जाने वालों की सघन जांच की जा रही है, वहीं रात में जवान पगडंडियों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि कोई देशविरोधी तत्व सीमा का फायदा न उठा सके.

एसएसबी के जवान भीषण ठंड के बावजूद पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जवानों का कहना है कि महाकुंभ को देखते हुए वे 24 घंटे निगरानी बनाए हुए हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी भारत-नेपाल सीमा का दुरुपयोग न कर सके.

डीजीपी प्रशांत कुमार खुद महाकुंभ की सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रयागराज में बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरसंभव कदम उठा रही हैं. महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के बीच सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. महाकुंभ को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर की जा रही यह सतर्कता हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढे़ं: महाकुंभ में होगा स्पेशल कलर कोड, दुश्मन की होगी तुरंत पहचान, वीआईपी, साधु-संतों से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुरक्षा

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Maha Kumbh 2025 Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news