Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का पहला प्रमुख स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होना है. इससे पहले सीएम योगी कई बार प्रयागराज आ चुके हैं. पिछले दिनों सीएम योगी ने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण किया.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आधिकारिक आगाज 13 जनवरी से हो रहा है. मेला प्राधिकरण की की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेला प्राधिकरण का दावा है कि महाकुंभ 2025 में आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस बीच गंगा पर स्टील का अस्थाई फोर लेन ब्रिज बनाने का भी ऐलान कर दिया गया है. इसे महाकुंभ से पहले शुरू करने की तैयारी है.
स्टील का पुल बनाने का फैसला
करीब तीस करोड़ की लागत से बनने वाला यह स्टील फोर लेन ब्रिज अवध क्षेत्र से संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा. अस्थाई तौर पर बनने वाले इस ब्रिज को लेकर सभी जरूरी प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है. जल्द ही फोर लेन स्टील ब्रिज का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा. एक महीने में इस पुल को बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
इन जिलों से आने वालों को होगा फायदा
अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि फाफामऊ में गंगा की जलधारा में फोर लेन स्टील ब्रिज के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. स्टील ब्रिज से लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर समेत अवध क्षेत्र के दूसरे जनपदों से संगम आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी.
सिक्स लेन पुल का निर्माण अटका
उन्होंने कहा कि पहले से गंगा पर बने ब्रिज पर स्नान के दिनों में दबाव को कम करने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फोर लेन स्टील ब्रिज बनाए जाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि गंगा की धरा में सिक्स लेन ब्रिज पहले से निर्माणाधीन है. महाकुंभ से पहले ब्रिज को चालू किया जाना है.
महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : अनाज बाबा, इनवायरमेंट बाबा और सिलेंडर बाबा... महाकुंभ में अखाड़ों के अनोखे साधु संतों का जमावड़ा
यह भी पढ़ें : आठ संतों ने की थी पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की स्थापना, सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश नाम के दो भाले करते हैं शाही स्नान