जबरन बीयर पिलाया, मुंह में लगा दी सिगरेट, कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी में MBA छात्रों से रैगिंग का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2479571

जबरन बीयर पिलाया, मुंह में लगा दी सिगरेट, कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी में MBA छात्रों से रैगिंग का वीडियो वायरल

Kanpur News: कानपुर की नामी यूनिवर्सिटी में एमबीए के छात्रों के साथ रैगिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सीनियर छात्र जूनियर के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते दिख रहे हैं. 

Kanpur CSA University

Kanpur News: कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि हॉस्‍टल में सीनियर छात्र जूनियर को घेरकर रैगिंग ले रहे हैं. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. 

गाली-गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल 
दरसल यह पूरा मामला CSA यूनिवर्सिटी कैंपस में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल का है. यह वीडियो तीन अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है. सहमे छात्रों ने बताया कि सीनियर्स रात 2:30 बजे हॉस्टल में आए और गाली-गलौज शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कुछ सीनियर कमरे के अंदर आकर जूनियर्स को जबरन बीयर और सिगरेट पिलाने लगे. आरोप है कि इसका विरोध किया तो सीनियर ने पिटाई कर दी. यहां रहने वाले (MBA) के 100 से ज्यादा छात्र खौफ में हैं. 

लात मारकर खुलवाए दरवाजे 
पीड़‍ित छात्रों ने बताया कि आए दिन सीनियर्स रैगिंग के नाम पर परेशान करते हैं. तीन अक्टूबर की रात 6 से ज्यादा सीनियर्स ने हॉस्टल में धावा बोल दिया था. गाली-गलौज करते हुए दरवाजे में लात मारकर गेट खुलवाया. इसके बाद कमरे में घुस गए और परेशान करना शुरू कर दिया. एक के बाद एक हॉस्टल के पहली मंजिल पर बने MBA स्टूडेंट के कमरों को खुलवाया. जूनियर्स को जबरन हाथ में बीयर थमा दी और मुंह में सिगरेट लगा दी. इसके बाद धमकाते हुए चले गए. 

डीन ने दिए जांच के आदेश 
पीड़‍ित छात्रों ने कहा कि सीनियर्स हॉस्टल में घुसकर जब गाली-गलौज और गुंडागर्दी कर रहे थे, इसका उन्होंने चोरी-छिपे वीडियो बना लिए थे. इसमें सीनियर साफ तौर पर गाली-गलौज करते हुए नशे की हालत में दिख रहे हैं. सीनियर गुंडों की तरह गाली-गलौज करने के साथ एक-एक को समझ लेने की धमकी दे रहे हैं. छात्रों ने बताया कि यह वीडियो डीएसडब्ल्यू डॉ. मुनीश गंगवार को दिखाने के साथ पूरे मामले की शिकायत की है. बता दें कि डीन मुनीश गंगवार ने बताया कि मामले को संज्ञान लिया है. जांच की जा रहा है. वायरल वीडियो का जी यूपीयूके पुष्टि नहीं करता. 

 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Kanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

यह भी पढ़ें : Auraiya husband wife Suicide: करवाचौथ से पहले फांसी के फंदे पर झूली नवविवाहिता, 200 किमी दूर सिपाही पति ने भी की खुदकुशी

यह भी पढ़ें : Kanpur news: 10 महीने में ही दहेज की भेंट चढ़ी नव विवाहिता, शरीर के जख्म अत्याचार करते हैं बयां, संदिग्ध मौत
 

Trending news