Jalaun News: खाद केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइनें, फसल बुवाई सिर पर, अन्नदाता कर रहे हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2484849

Jalaun News: खाद केंद्रों पर किसानों की लंबी लाइनें, फसल बुवाई सिर पर, अन्नदाता कर रहे हंगामा

Jalaun Hindi News: जालौन जिले में किसान आलू, गेहूं और मटर की बुवाई के लिए खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने जल्द ही खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.

 

Jalaun News

Jalaun News/जितेन्द्र सोनी: यूपी के जालौन में किसान इन दिनों  बुवाई में जुटे हुए हैं, लेकिन खाद की भारी कमी के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के कोंच क्षेत्र के मंडी परिसर में स्थित पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पांच दिनों से बंद पड़ा है, जिससे किसान लगातार केंद्र के चक्कर काट रहे हैं, पर उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है.

किसानों की रोजी-रोटी पर मंडरा रहा संकट 
किसान दिनभर लंबी-लंबी कतारों में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं, जिससे उनकी फसल बुवाई में देरी हो रही है और फसल के समय पर तैयार न होने का डर भी बढ़ता जा रहा है. इस स्थिति में किसान बेहद परेशान हैं और उनकी रोजी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है.

एसडीएम ने पूरे मामले पर क्या कहीं ?
इस मामले पर जब जी मीडिया की टीम ने कोंच की उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें खाद की कमी की सूचना मिली है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जिला कृषि अधिकारी और एआर कोऑपरेटिव से संपर्क किया है, और आश्वासन दिया है कि 26 अक्टूबर तक सभी जगह खाद पहुंचा दी जाएगी.  

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शाम तक किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए त्वरित कार्यवाही की जाएगी और केंद्र बंद होने के मामले में संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़: Jalaun News: जालौन में प्रेम कहानी का दुखद अंत, परिवार बना रोड़ा तो फांसी पर लटक प्रेमी जोड़े ने दे दी जान

इसे भी पढे़: Jhansi News: झांसी की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, काम कर रहे मजदूर आग की लपटों में झुलसे

 

Trending news