Ghaziabad By election: वोट के बदले दो-दो लेडीज सूट, गाजियाबाद उपचुनाव में सपा प्रत्याशी पर हो गई एफआईआर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2522366

Ghaziabad By election: वोट के बदले दो-दो लेडीज सूट, गाजियाबाद उपचुनाव में सपा प्रत्याशी पर हो गई एफआईआर

Ghaziabad election  News: गाजियाबाद में विधानसभा उपचुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए गिफ्ट बांटे थे. इस मामले में प्रत्याशी और अन्य दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में  सपा ने विपक्ष की साजिश बताया है. आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से... 

 

Ghaziabad by election 2024

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक गंभीर आरोप सामने आया है. सपा प्रत्याशी सिंहराज सिंह जाटव पर आरोप है कि उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए गिफ्ट बांटे गए हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें प्रत्याशी सिंहराज सिंह जाटव भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक दो आरोपी ब्रह्मपाल सिंह और राजेंद्र ढिल्लो गिफ्ट बांटते हुए पकड़े गए थे. इन लोगों के पास से दो-दो लेडीज सूट मिले, जिन पर प्रत्याशी का नाम लिखा था. 

पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा 
आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि यह गिफ्ट उन्हें सिंहराज सिंह जाटव के निर्देश पर बांटने को कहा गया था. इसके अलावा, आरोपियों ने यह भी बताया कि वे उन लोगों को धमकी दे रहे थे जो उपहार लेने से मना कर रहा है, वह चुनाव बाद उसका परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे. यह घटना मंगलवार को पटेल नगर चौकी क्षेत्र में हुई. पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ लिया और मामला दर्ज किया. 

सपा ने बताया विपक्ष की साजिश 
समाजवादी पार्टी ने इन आरोपों को नकारते हुए इसे विपक्ष की साजिश बताया है.  सपा के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि वायरल वीडियो में कहीं भी सपा कार्यकर्ता उपहार बांटते हुए नहीं दिख रहे हैं. उनका कहना है कि यह पूरी घटना विपक्षी पार्टियों की साजिश का हिस्सा है और इसका सपा प्रत्याशी से कोई संबंध नहीं है.

इसे भी पढे़: 'मुस्लिम वोटरों को बूथ से भगाया और मारा'... कुंदरकी से मीरापुर तक मचा बवाल, यूपी उपचुनाव में सपा के गंभीर आरोप

 

इसे भी पढे़: UP Upchunav 2024: अखिलेश ने वोटिंग के दिन दिलाई संविधान की याद, सीएम योगी ने फिर कही एकजुट रहने की बात

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ghaziabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news