Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में शिवलिंग मिलने के बाद अब डासना क्षेत्र में खेत के नीचे प्राचीन शिवलिंग दबा मिला. आसपास के ग्रामीण शिवलिंग की पूजा करने में जुट गए हैं.
Trending Photos
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में शिवलिंग मिलने का सिलसिला जारी है. संभल, बदायूं, अलीगढ़ और बनारस के बाद एक बार फिर गाजियाबाद में प्राचीन शिवलिंग मिला है. गाजियाबाद के डासना इलाके में खेत में प्राचीन शिवलिंग मिलने के बाद पूजा-पाठ शुरू कर दी गई. आसपास के गांवों से लोग भी शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में कब्रिसतान में पीर के पास शिवलिंग मिला था.
डासना में खेत के नीचे दबा मिला शिवलिंग
जानकारी के मुताबिक, मसूरी थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर डासना इलाके में पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान के खेत में करीब आठ से 10 फीट का गड्डा हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने से हुए गड्ढे में प्राचीन शिवलिंग नजर आया. इसके बाद लोगों ने आसपास साफ-सफाई की. गांव के लोगों के अनुसार खेत में आकाशीय बिजली गिरने से हुए गड्ढे में शिवलिंग मिलना दैवीय घटना है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. खेत में स्वतः बने गड्ढे में शिवलिंग निकलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट रही है. लोगों ने शिवलिंग को खेत से निकाल कर पूजा अर्चना शुरू कर दिया. अब मंदिर बनवाने का काम किया जाएगा.
पिछले हफ्ते भी मिला था शिवलिंग
बता दें कि पिछले हफ्ते ही मोदीनगर के आबिदपुर मानकी गांव के कब्रिस्तान में बने पीर में डेढ़ सौ साल पुराने शिवलिंग मिलने का दावा करते हुए हिंदू संगठनों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी. मोदीनगर में आबिदपुर माानकी गांव के कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास शिवलिंग देखरेख के अभाव में गंदगी से पटा हुआ था. हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था. शिवलिंग तक पहुंचने के लिए अलग रास्ते की मांग की गई है.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Ghaziabad News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : Bulldozer Action: गाजियाबाद में झुग्गियों पर चलेगा बुलडोजर, मेट्रो स्टेशन से रेलवे रोड तक सफाये की तैयारी
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद कब्रिस्तान में मिला 150 साल पुराना शिवलिंग, संभल-जौनपुर के बाद हिंदू संगठन का एक और बड़ा दावा