Ghaziabad Noida Metro: नोएडा सेक्टर-62 से लेकर साहिबाबाद तक जल्द ही मेट्रो दौड़ेगी. मेट्रो रूट को फाइनल करने को लेकर जीडीए की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा जिसके बाद डीपीआर तैयार होगी.
Trending Photos
Ghaziabad Noida Metro: नोएडा और साहिबाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर है. नोएडा सेक्टर-62 से लेकर साहिबाबाद तक के लिए मेट्रो रूट फाइनल करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जीडीए ने इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी है जिसके लिए बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव भी रख दिया गया है. अब डीपीआर तैयार होगी. फिलहाल, मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन को जीडीए जोड़ने की बात हो रही है.
वर्चुअली मीटिंग
जीडीए अधिकारी की माने तो प्राथमिकता पर नोएडा सेक्टर-62 से लेकर साहिबाबाद मेट्रो तक के रूट को आगे बढ़ाया जा रहा है. इस बारे मेंडीएमआरसी के साथ जीडीए अधिकारी वर्चुअली मीटिंग तक चुके हैं और एक बार बोर्ड की सहमति भी ली जाएगी जिससे रूट को आगे बढ़ाया जाए. जानकारी है कि रैपिडएक्स के साहिबाबाद स्टेशन से इस मेट्रो को जोड़ा जाएगा ताकि रैपिड एक्स से दिल्ली और मेरठ से आने वाले लोगों को नोएडा और अन्य के लिए आसानी से मेट्रो ट्रेन मिल सके. पहले वैशाली व नोएडा सेक्टर-62 से लेकर मोहननगर तक के लिए योजना बनाई गई थी जिसके तरह मेट्रो फेज तीन के दो प्रोजेक्ट थे जिसकी 3325.22 करोड़ रुपये लागत बैठ रही थी इसी वजह से दो रूट के बजाए एक रूट को ही जीडीए अधिकारी आगे बढ़ाने की सोच रहा है.
संशोधित डीपीआर
मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर पूर्व में नोएडा सेक्टर- 62 से लेकर वसुंधरा कट तक के लिए तैयार की गई , 1517 करोड़ रुपये इस रूट की प्रस्तावित लागत थी. अब जीडीए नोएडा से लेकर साहिबाबाद तक के रूट पर मेट्रो चलाएगा जिसको रैपिडएक्स के साहिबाबाद स्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा. इस संशोधन से लागत बढ़ने की पूरी संभावना है.
50 फीसदी अंशदान की मांगा
जीडीए ने 50 फीसदी अंशदान की मांगा शासन से की थी पर यूपी सरकार की ओर से सबसे अधिक 27 फीसदी का अंशदान आगरा मेट्रो को ही दिया गया है जिसके बाद 50 फीसदी का अंशदान मिल पाना मुश्किल है. वहीं पहले की तरह ही केंद्र सरकार भी फिलहाल 20 फीसदी ही अंशदान दे रहा है. हालांकि जीडीए के सामने स्था अंशदान वहन करने के संबंध में परेशानी है.
WATCH VIDEO दो गज जमीन के लिए दो-दो हाथ, महिला प्रधान की कर दी पिटाई, देखें वीडियो