Jewar Airport: न्यू नोएडा बसाने का रास्ता साफ! जेवर एयरपोर्ट के पास कोरियन बनेगी जापान जैसी सिटी का होगा विकास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2479381

Jewar Airport: न्यू नोएडा बसाने का रास्ता साफ! जेवर एयरपोर्ट के पास कोरियन बनेगी जापान जैसी सिटी का होगा विकास

Greater Noida News: योगी आदित्यनाथ सरकार ने यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान  के तहत ज़ेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास कोरियन और जापानी सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया है. यह पहल विदेशी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से की गई है.

JewarAirport, YamunaAuthority

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2041 के तहत एक नया और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सरकार ने ज़ेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट कोरियन और जापानी सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव किया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य विदेशी निवेश को आकर्षित करना और यमुना सिटी के औद्योगिक विकास को गति देना है.

औद्योगिक क्षेत्रों का विकास
इस योजना के तहत दो नए औद्योगिक सेक्टरों का विकास किया जाएगा. सेक्टर 4A में कोरियन सिटी स्थापित की जाएगी, जिसका क्षेत्रफल 365 हेक्टेयर होगा. इसमें उद्योगों के साथ-साथ आवासीय और वाणिज्यिक सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा. वहीं, सेक्टर 5A में 395 हेक्टेयर में जापानी सिटी विकसित की जाएगी, जिसमें आधुनिकतम सुविधाओं का समावेश होगा.

सुविधाओं और अवसरों का विस्तार
कोरियन और जापानी सिटी का विकास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र बन जाएगा. यह दोनों सिटी न केवल उद्योगपतियों के लिए आकर्षक होंगी, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेंगी.

विदेशी निवेश को बढ़ावा
जापान और कोरिया से कई उद्यमियों ने अपने उद्योग लगाने के लिए रुचि दिखाई है. इस फैसले से न केवल उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. योगी सरकार का यह कदम स्थानीय निवासियों के लिए कई नए अवसर लाएगा. जिससे क्षेत्र में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा.

इसे भी पढे़: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नामी सोसाइटी का बड़ा फैसला, दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर रोक का फरमान

इसे भी पढे़: Noida News: लॉकर में रखे लाखों के नोट, खोला तो निकली कागज की कतरन, नोएडा बैंक ग्राहक ने गंवाई गाढ़ी कमाई

 

 

Trending news