हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, बरेली में चलती ट्रेन से कूद यात्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2378839

हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, बरेली में चलती ट्रेन से कूद यात्री

Punjab Mail Express : हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस बरेली से चली थी और शाहजहांपुर सीमा के पास पहुंचने पर ट्रेन के कोच में आग लगने की अफवाह के बाद कोच में भगदड़ मच गई.

Punjab Mail Express Train Accident

शिव कुमार/शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर-बरेली सीमा पर रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के कोच में आग लगने की अफवाह फैल जाने के बाद भगदड़ मच गई. भगदड़ के बाद ट्रेन के आधा दर्जन यात्री पुल से 20 फीट नीचे कूद गए. हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मची 
बताया जा रहा है कि हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस बरेली से चली थी और शाहजहांपुर सीमा के पास पहुंचने पर ट्रेन के कोच में आग लगने की अफवाह के बाद कोच में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि कोच में आग बुझाने वाला सिलेंडर रखा हुआ था, किसी यात्री ने सिलेंडर को ऑन कर दिया. इससे तेज धुआं निकलने लगा. इसके बाद ट्रेन मैं आग लगने की अफवाह फैल गई. अफवाह के बाद ट्रेन यात्री नदी के ऊपर बने पुल से 20 फीट गहरी खाई में कूद गए. 

आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल 
इसमें करीब आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोटे आई. वहीं, 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यात्रियों के पैर टूटे हैं और कुछ को गंभीर चोटे आई हैं. ट्रेन को शाहजहांपुर ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. 

सोनभद्र में मालगाड़ी के दो डिब्‍बे पटरी से उतरे 
वहीं, सोनभद्र में शक्ति नगर से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी कृष्ण शिला रेलवे स्टेशन के पास डी रेल हो गई. हादसे के बाद मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं. मालगाड़ी शक्ति नगर से अनपरा कोयला लेकर जा रही थी. रेल हादसे की सूचना के बाद अनपरा परियोजना के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेन मार्ग बाधित रहा. 

यह भी पढ़ें : Lucknow Accident: लखनऊ में बच्चों से भरी स्कूली वैन की थार से टक्कर, दो बच्चों की हालत गंभीर

देखें वीडियो : Lucknow Accident: लखनऊ के नामी स्कूल की वैन हादसे का शिकार, दो बच्चों की हालत गंभीर
 

 

Trending news