हाथरस सत्‍संग में कैसे हुई भगदड़?, कैसा हुआ इतना बड़ा हादसा....जांच दल को प्रत्‍यक्षदशियों ने सुनाई आंखों देखी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2325638

हाथरस सत्‍संग में कैसे हुई भगदड़?, कैसा हुआ इतना बड़ा हादसा....जांच दल को प्रत्‍यक्षदशियों ने सुनाई आंखों देखी

Bhole Baba Narayan Sakar : हाथरस पुलिस नारायण साकार बाबा के सत्‍संग के आयोजकों में फंडिंग करने वालों की भी तलाश की जा रही है. वहीं, यूपी एसटीएफ प्रदेश के साथ-साथ देश भर में नारायण साकार बाबा की चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है.

Hathras Satsang

Hathras Bhole Baba Narayan Sakar : हाथरस सत्‍संग में भगदड़ मामले में जांच तेज हो गई है. रविवार को छुट्टी वाले दिन भी हाथरस में अफसरों की टीम घटनास्‍थल पर पहुंची. यूपी सरकार के न्‍यायिक आयोग का दल स्‍थानीय लोगों से बातचीत की. साथ ही घटना के प्रत्‍यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए. वहीं, मामले का मुख्‍य आरोपी देव प्रकाश मधुकर के बैंक खातों की जांच की जा रही है. पुलिस नारायण साकार बाबा के राजीतिक कनेक्‍शन की भी जांच कर रही है.  

फंडिंग की जांच 
हाथरस पुलिस नारायण साकार बाबा के सत्‍संग के आयोजकों में फंडिंग करने वालों की भी तलाश की जा रही है. वहीं, यूपी एसटीएफ प्रदेश के साथ-साथ देश भर में नारायण साकार बाबा की चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है. वहीं, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित 3 सदस्यीय दल भी हाथरस में स्‍थानीय लोगों के बयान दर्ज किए. दल में पूर्व आईएएस अधिकारी हेमंत राव और पूर्व आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार भी शामिल हैं. 

तीन सदस्‍यीय दल घटनास्‍थल पहुंचा 
न्‍यायिक आयोग दल शनिवार को ही हाथरस पहुंच गया था. तीन सदस्‍यीय दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर फुलराई गांव के समीप घटना स्‍थल पहुंचा. रविवार सुबह न्यायिक आयोग के दल ने अलीगढ़ रोड पर पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में लोगों से पूछताछ की. दल के साथ हाथरस के जिलाधिकारी और एसपी भी मौजूद रहे. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) भी इस घटना की जांच कर रहा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आगरा जोन) अनुपम कुलश्रेष्ठ एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं. 

कई घंटे पूछताछ 
इससे एक दिन मुख्‍य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों की फेहरिस्त काफी लंबी थी. 

ये सवाल पूछे गए 
सवाल 1 : बाबा के संपर्क में कब से हो
सवाल 2 : अब तक कहां कहां सत्संग करवाए हो
सवाल 3 : एक सत्संग करवाने का कितना बजट होता है और कितना चंदा आ जाता है
सवाल 4 : इस सत्संग में तुम्हें कितने लोगों के आने का अनुमान था
सवाल 5  : तुम्हारे हिसाब से सत्संग में कितने लोग पहुंचे थे
सवाल 6 : इस बार सत्संग में चंदा कितना आया और क्या बाबा को इसकी जानकारी दी गई थी.
सवाल 7 : चंदे का हिसाब किताब कौन रखता है
सवाल 8 : सत्संग में भगदड़ कैसे मची
सवाल 9 : क्या सत्संग खत्म होने के बाद सेवादारों ने भीड़ पर लाठियां चलाईं थीं
सवाल 10 : हादसे के समय तुम कहां पर थे
सवाल 11  : सत्संग में तुम्हारी तरफ से सुरक्षा में कितने लोगों को लागया गया था
सवाल 12 : सत्संग में क्या तुम्हारे हिसाब से असामाजिक तत्व थे और थे तो क्या तुमने उन्हें देखा था?
सवाल 13 : क्या तुम्हें भगदड़ के पीछे कोई साजिश दिखती है?
सवाल 14 : क्या किसी राजनैतिक दल से भी तुम्हारा वास्ता था?
सवाल 15 : क्या किसी राजनैतिक दल के नेताओं के सम्पर्क में बाबा था? 
सवाल 16 : क्या तुम्हारे सुरक्षा कर्मियों ने धक्का मुक्की की थी?
सवाल 17 : सत्संग खत्म होने के बाद मची भगदड़ की जानकारी तुमने नारायण हरि को कब दी और दी तो बाबा ने तुमसे क्या कहा?
सवाल 18  : नारायण हरि भागने के बाद कहां गया? कहां छिपा और अभी कहां हैं?
सवाल 19 : हादसे के बाद बाबा और तुम्हारे बीच कितनी बार बात हुई है?
सवाल 20 : अपनी फरारी के दरम्यान तुम कहां कहां छिपे और किससे किससे मिले?
सवाल 21 : तुमने दिल्ली में कहां और किसके यहां शरण लिया किस किस से बात हुई?
सवाल 22 तुम्हें हार्ट की बीमारी कब से है उसका details दिखाओ ?
सवाल 2 3 : तुम्हारे साथ फरारी में और कौन साथ था
सवाल 24 : तुम्हारे अलावा अन्य आयोजकों की क्या भूमिका रहती है आयोजन या सत्संग के समय ?

यह भी पढ़ें : नारायण साकार हर‍ि बाबा के संपर्क में था राजनीतिक दल, हाथरस हादसे के मुख्‍य आयोजक देव प्रकाश मधुकर ने उगले राज
 

Trending news