Bulandshahr: बुलंदशहर में छुट्टी पर घर आए जवान को मिली मौत, दम तोड़ने से बताया हत्यारे का नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2467173

Bulandshahr: बुलंदशहर में छुट्टी पर घर आए जवान को मिली मौत, दम तोड़ने से बताया हत्यारे का नाम

Bulandshahr News: बुलंदशहर के भारतीय सेना के जवान गौरव सिंह की हत्या हो गई. एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. कुछ समय पहले छुट्टी पर आया था. 

Bulandshahr News

Bulandshah News: यूपी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. छुट्टी पर आए आर्मी जवान को पैसे की  लेन-देन के चक्कर में गोली मारकर हत्या कर दिया गया. जिससे लोगों के बीच डर का माहौल बन चुका है.  

आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन के विमला नगर में  आर्मी के जवान गौरव सिंह को पैसे के लेनदेन को लेकर गोली मार दी गई. जवान छुट्टी पर अपने घर आए थे. इस भयानक वारदात के बाद, गौरव सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. यह खबर सुनकर उनका परिवार पूरी तरह से टूट गया है. 

मौत से पहले बताया कातिल का नाम 

उन्होंने मौत से पहले बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपने कातिल का नाम बताया. यह घटना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि कैसे पैसे के लेन-देन के कारण लोग कितनी गंभीर स्थिति का सामना कर सकते हैं. गौरव की तैनाती कोलकाता के 2 राजरिफ्ट बटालियन में चल रही थी. 13 दिन पहले वह छुट्टी पर घर आए थे.

अभी दो वर्ष पहले हुई थी शादी  
भारतीय सेना  में सिपाही के पद पर तैनात गौरव की दो वर्ष पहले शादी हुई थी. उनकी पत्नी का नाम संगम है. हालांकि अब तक उनकी कोई संतान नहीं थी. स्थानीय पुलिस अब घटना की जांच कर रही है और इस मामले में शामिल लोगों को पकड़ने में जुट गई है. यह घटना न केवल एक जवान की हत्या है, बल्कि यह हमारी सुरक्षा बलों की सुरक्षा के प्रति भी एक गंभीर सवाल खड़ा करती है. ऐसे में हमें यह समझने की जरूरत है कि समाज में बढ़ती हिंसा और अपराध की प्रवृत्ति को रोकने के लिए हमें एकजुट होना होगा.

घर का इकलौता संतान गौरव थे  
सत्यवीर सिंह ने बताया कि उनके एक बेटा गौरव और एक बेटी गुड़िया है. दोनों की शादी करीब दो वर्ष पहले उन्होंने कर दी थी. गौरव उनके घर का इकलौता संतान था.

यह भी पड़ें: Hathras stampede case: हाथरस भगदड़ केस में 11 आरोपियों की बढ़ेगी मुश्किलें, पुलिस ने दाखिल की 3200 पेज की चार्जशीट

यह भी पड़ें: थप्पड़ कांड की गूंज लखनऊ तक पहुंची, लखीमपुर खीरी के BJP विधायक से बदसलूकी पर पार्टी नेताओं को नोटिस

 

 

Trending news