जन-गण-मन... में क्यों नहीं राजस्थान का नाम?

Sneha Aggarwal
Jan 22, 2025

भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' रविन्द्रनाथ टैगोर ने बंगाली भाषा में लिखा था.

24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा द्वारा 'जन गण मन' के हिंदी संस्करण को राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया.

राष्ट्रगान 'जन गण मन' हमारे देश के इतिहास और परंपरा को दर्शाता है.

राष्ट्रगान के गायन की अवधि 52 सेकेंड है.

राष्ट्रगान के गायन की अवधि 52 सेकेंड है.

राष्ट्रगान में लिखे गए सारे प्रदेश उस समय ब्रिटिश पार्लियामेंट के आधीन थे.

राजस्थान (राजपुताना) में अजमेर के अलावा काफी रियासतों में जिन पर महाराजाओं के शासन था.

उस वक्त रियासती शासन में ब्रिटिश पार्लियामेंट के अधीन नहीं थी.

इसी के चलते 'जन गण मन' में राजस्थान का नाम नहीं आता है.

ब्रिटिश इंडिया उस वक्त तीन प्रेसिडेंसियों-मद्रास, बंगाल और बाम्बे में बंटा हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story