राजस्थान में यहां टमाटर से सस्ते बिक रहे हैं अनार

Zee Rajasthan Web Team
Jan 22, 2025

जोधपुर के फलोदी में इन दिनों अनार की पैदावार कर रहे किसानों की चांदी भी है.

फलोदी में इन दिनों अनार टमाटर से भी सस्ते दामों में उपलब्ध है.

जिस अनार की कीमत आसमान को छूती थी, वहीं अब हर कोई आसानी से इसे खरीद पा रहा है.

जिले के खीचन,लोर्डिया, कुण्डल व लोहावट बेल्ट के कृषि सिंचित क्षेत्र में अनार की बंपर पैदावार के कारण अनार सस्ते बिक रहे हैं.

इस कारण से खरीददार व्यापारी गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रांतों से फलोदी आ रहे है.

अनारों को इतने सस्ते में खरीद कर लोगों भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

हर किसान भी अनारों की जमकर बिक्री को देख खुश है.

फलोदी में महंगे दामों पर बिकने वाले टमाटरों के मुकाबले उससे सस्ते अनार मिल रहे है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है.

सस्ते दामों पर बिक रहे अनार के भाव कहा तक स्थिर रहेंगे ये अभी बताना बड़ा मुश्किल होता जा रहा हैं.

VIEW ALL

Read Next Story