उदयपुर से महज 124 किमी पर बसा है स्वर्ग, खूबसूरत नजरें मोह लेंगे मन

Pratiksha Maurya
Jan 22, 2025

चित्तौड़गढ़ किला भारत के राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में स्थित एक ऐतिहासिक और विशाल किला है.

किले के भीतर कई स्थान हैं जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं.

विजय स्तंभ (Victory Tower)

महाराणा कुम्भा ने मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी पर जीत की स्मृति में इसे 15वीं शताब्दी में बनवाया था. आप इस स्तंभ पर चढ़कर किले का शानदार दृश्य देख सकते हैं

पद्मिनी महल (Padmini Palace)

यह महल रानी पद्मिनी का निवास था. महल के चारों ओर एक सुंदर जलाशय है, जो इसकी खूबसूरती बढ़ाता है.

कीर्ति स्तंभ (Tower of Fame)

जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को समर्पित यह स्तंभ 12वीं शताब्दी में बनवाया गया था. इसमें जैन तीर्थंकरों और धार्मिक प्रतीकों की मूर्तियां देखी जा सकती हैं.

मीरा बाई मंदिर (Meera Bai Mandir)

यह मंदिर भगवान कृष्ण की भक्त मीरा बाई को समर्पित है. मंदिर का शांत वातावरण पर्यटकों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है.

कुंभा महल (Kumbha Palace)

यह महल मेवाड़ के महाराणा कुंभा का निवास था. इसमें राजपूती शिल्पकला और उनके भव्य जीवनशैली की झलक मिलती है.

जौहर स्थल (Jauhar Sthal)

यहां रानी पद्मिनी और रानी कर्णावती द्वारा अपनी प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा के लिए जौहर किया गया था.

गौमुख कुंड (Gaumukh Reservoir)

यह किले के भीतर स्थित प्राकृतिक जलाशय है. जलाशय के पास एक गाय के मुंह जैसी संरचना से निरंतर पानी गिरता है.

रतन सिंह महल (Ratan Singh Palace)

यह महल किले के प्रमुख द्वार के पास स्थित है. इसमें प्राचीन वास्तुकला और शाही परंपरा की झलक देखी जा सकती है.