20 दिन में ऐसे तैयार होती है कोटा डोरिया की एक साड़ी, 100 साल पुराना है इतिहास

Zee Rajasthan Web Team
Jan 20, 2025

कोटा राज परिवार ने इस अनोखी कला को जीवीत रखने में बड़ा योगदान दिया है.

वहीं से इस साड़ी की पहचान मिली है.

कोटा से आगे स्थित कैथून में इन सुंदर साड़ियों हाथों से दिनरात मेहनत करके तैयार किया जाता हैं.

इन बुनकरों के हुनर के विदेशी भी कायल हैं.

कोटा डोरिया साड़ी का इतिहास करीब 100 सालों से ज्यादा पुराना है.

कोटा के राज परिवार ने इस कला को संरक्षण दिया था.

मैसूर आए कुछ परिवारों ने कैथून में कोटा डोरिया साड़ी बनाना शुरू किया था

इसे तैयार करने में किसी तरह से मशीन का प्रयोग नहीं किया जाता है.

कोटा में बनने वाली कोटा डोरिया साड़ियों ने देश ही नहीं विश्व में अपनी पहचान बनाई है.

VIEW ALL

Read Next Story