भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट के आकार में बना है राजस्थान के ये महल

Sneha Aggarwal
Jan 21, 2025

भारत अपनी धरोहरों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.

राजस्थान भारत का ऐसा ही एक राज्य है, जो अपनी संस्कृति और खूबसूरती के लिए फेमस है.

जयपुर का हवा महल को प्रमुख आकर्षणों में से एक है.

हवा महल पांच मंजिला है, जिसमें असंख्य खिड़कियां और झरोखे हैं, जिसके चलते इसका नाम हवा महमहल रखा गया है.

हवा महल का साल 1799 में जयपुर में बना था.

हवा महल कछवाहा शासक महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने रॉयल सिटी पैलेस के विस्तार के रूप में बनाया था.

उस वक्त औरतें पर्दे में रहती थीं और राजपूत शाही महिलाओं को अजनबियों द्वारा नहीं देखे जाने का प्रचलन था.

ऐसे में वे खिड़कियों के अंदर से बाहर का नजारा देख सके लेकिन उनको कोई न देख सकें.

हवा महल को कृष्ण के मुकुट के आकार में बनाया गया है, जिसके अंदर पांच मंजिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story