Jaipur News: जयपुर में सील हुआ होटल ग्रांट ट्यूलिप आदित्य फिर एक बार चर्चा का विषय बन चुका है. भूखंड संख्या 8a और 8b पर अवैध रूप से ग्रांट ट्यूलिप आदित्य होटल बना हुआ है. JDA ट्रिब्यूनल कोर्ट के आदेशानुसार होटल को सील किया गया था. ED के अफ़सरों ने कोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर फिर से होटल चालू करने की मंज़ूरी दे दी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-