Dausa News: थोड़े दिन पहले इंसानी क्षेत्र में जरख को घूमते देखा गया था. रात के अँधेरे में जरख कुँए में गिर गया था. जान इंसानों ने उसकी मदद करने की कोशिश करी तो बाहर आने के बाद जरख ने अपने बचाव में इंसानों पर ही हमला कर दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने जरख को वहां से रेस्क्यू किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-