Rajasthan Crime: उदयपुर ट्रांसपोर्ट व्यापारी के बैंक लॉकर से निकला सोना ही सोना, अब तक 50 किलो गोल्ड बरामद, 100 करोड़ की...'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2539473

Rajasthan Crime: उदयपुर ट्रांसपोर्ट व्यापारी के बैंक लॉकर से निकला सोना ही सोना, अब तक 50 किलो गोल्ड बरामद, 100 करोड़ की...'

Rajasthan Crime: उदयपुर ट्रांसपोर्ट व्यापारी के बैंक लॉकर से सोना ही सोना निकला. अब तक 50 किलो गोल्ड बरामद हो चुका है.  करीब 100 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है.

UDAIPUR CRIME

Rajasthan Crime: उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर चल रही आयकर कार्रवाई तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. शनिवार को आयकर विभाग की टीमों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक टीकम सिंह राव और उसके परिवार संबंधित बैंक लॉकर खोले.

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक टीकम सिंह राव और उसके परिवार संबंधित बैंक लॉकर में करीब 28 किलो सोना निकला है. आयकर विभाग की टीमें कार्रवाई के दौरान उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के बैंक लॉकर सहित सभी ठिकानों से अब तक कुल 50 किलो सोना और 5 करोड़ रुपये नगद बरामद कर चुकी है.

पूरी कार्रवाई के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा हो सकता है. यह पूरी कार्रवाई आयकर विभाग के अन्वेषण शाखा के संयुक्त निदेशक जेएस राव के नेतृत्व में चल रही है.

जानकारी के अनुसार उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक कंपनी में आयकर कार्रवाई अभी जारी है और कंपनी के दस्तावेजों की लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है.

संभावना जताई जा रही है कि सोमवार तक आयकर विभाग निष्कर्ष पर पहुंचेगी, इसके बाद स्पष्ट होगा कि कुल कितनी अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है.

प्राथमिक तौर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

गौरतलब है कि गुरुवार को आयकर विभाग की टीमों ने उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के उदयपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और मुंबई स्थित कार्यालयों, घरों सहित अन्य करीब 20 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था.

Trending news