Jaipur News: जयपुर हादसे का कारण बना DPS कट हुआ बंद, अंग्निकांड में जले वाहन आज भी दे रहे दर्दनाक मंजर की गवाही
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606499

Jaipur News: जयपुर हादसे का कारण बना DPS कट हुआ बंद, अंग्निकांड में जले वाहन आज भी दे रहे दर्दनाक मंजर की गवाही

Jaipur News: जयपुर हादसे का कारण बना DPS कट को फाइनली बंद कर दिया गया है. 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई घटना में 27 लोग 80 फीसदी तक झुलस गए थे. इनमें सबसे अधिक संख्या 50 से 55 फीसदी तक झुलसे लोगों की थी.

Jaipur News: जयपुर हादसे का कारण बना DPS कट हुआ बंद, अंग्निकांड में जले वाहन आज भी दे रहे दर्दनाक मंजर की गवाही

Jaipur News: जयपुर हादसे का कारण बना DPS कट को फाइनली बंद कर दिया गया है. 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुई घटना में 27 लोग 80 फीसदी तक झुलस गए थे. इनमें सबसे अधिक संख्या 50 से 55 फीसदी तक झुलसे लोगों की थी. इस हादसे में 4 लोग तो मौके पर ही जिंदा जल गए थे.

जयपुर हादसे का कारण बना DPS कट को फाइनली बंद कर दिया गया है. अंग्निकांड में जले वाहन आज भी दर्दनाक हादसे की गवाई दे रहे हैं.  स्थानीय लोग प्रशासन से अपील की है कि आग में झुलसे पेड़,झुलसी गाड़ियों को वहाँ से हटाया जाए. 

8 लोगों ने उसी दिन सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था. 1 मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई थी. हादसा इतना भीषण था कि 5 शवों की पहचान डीएनए सैंपल से की गई. इनमें पूर्व आईएएस करणी सिंह भी शामिल थे. हादसे के बाद आठ दिन में कुल 20 लोगों ने दम तोड़ दिया था.

स्थानीय कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी राजेन्द्र सिंह राठौड का कहना है कि 20 दिसंबर को जो भी घटा वो कभी भूल नहीं सकता. जब भी आंखे बंद करता हूं वही मंजर याद आता है. हादसे में झुलसी हर चीज आज भी चीख चीख कर गवाई दे रही है. उस दिन जब आग लगी तब मैंने फायर ब्रिगेड,प्रशासन, पुलिस को सूचना दी थी. सूचना देते वक़्त मेरे हाथ काँप रहे थे. अभी भी जब बोल रहा हूं रोंगटे खडे हो रहे है.

ये भी पढ़ें- रेगिस्तान का वीरान पड़ा यह गांव, रातों-रात बन गया खंडर, आज भी यहां कोई नहीं बसा पाता अपना आशियाना

ये भी पढ़ें- Rajasthan Popular Wedding Place: राजस्थान के ये 5 मशहूर महल, बॉलीवुड कपल्स के खास दिन के बने गवाह

ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: भयंकर बारिश से भीगेगा राजस्थान का कोना-कोना, एक बार फिर सक्रीय हुआ पश्चिमी विक्षोभ! ठंड से ठिठुरेंगे ये जिले

Trending news