Tonk News: अवैध हथियार व शिकारीयों के खिलाफ वन विभाग का बड़ा एक्शन, दो महिलाएं गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596520

Tonk News: अवैध हथियार व शिकारीयों के खिलाफ वन विभाग का बड़ा एक्शन, दो महिलाएं गिरफ्तार

Tonk News: दूनी थाना प्रभारी हेमन्त जनागल के निर्देशन में दूनी थाना पुलिस और वन विभाग आवा संयुक्त टीम ने ग्राम कनवाड़ा में संघन तलाशी अभियान चलाते हुए एक्शन लिया.

Tonk News: अवैध हथियार व शिकारीयों के खिलाफ वन विभाग का बड़ा एक्शन, दो महिलाएं गिरफ्तार
Tonk News: दूनी थाना प्रभारी हेमन्त जनागल के निर्देशन में दूनी थाना पुलिस और वन विभाग आवा संयुक्त टीम ने ग्राम कनवाड़ा में संघन तलाशी अभियान चलाते हुए बड़ा एक्शन लिया है. टीम ने दो मकानों से अवैध हथियारों का जखीरा दो टोपीदार बंदूक एक बंदूक गन दो छुर्रा मास काटने के दो गुटे बरामद किए साथ ही हर्ष फायरिंग के वीडियो व हथियारों का प्रदर्शन करने के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया.
 
सोशल मीडिया पर प्रवासी पक्षियों के शिकार के फोटोग्राफ व हर्ष फायरिंग करती हुई महिलाओं के वीडियो वायरल के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सागवान द्वारा वन विभाग ओर दूनी थाना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वायरल वीडियो और फोटोग्राफ के संबंध में जानकारी जुटाने पर कनवाडा निवासी मुकेश मीणा व मनोज कुमार पुत्र छीतर बलाई व उनके साथियों का पता चला
 
इसके बाद संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम कनवाड़ा में मुल्जिम मुकेश मीणा व मनोज बलाई के घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया. मौके पर बरामद अवैध हथियार व हर्षफायरिंग , पक्षियों के शिकार के वायरल वीडियो के संबंध में वन विभाग द्वारा रिपोर्ट देने पर तीन अलग-अलग मामले दर्ज कर दो मुलजिमान सरोज, प्रेम देवी को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है.

Trending news