Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत हो रहा है सौंदर्यकरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596614

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत हो रहा है सौंदर्यकरण

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण कार्य प्रगति पर है. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत इस परियोजना पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से काम किया जा रहा है.

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत हो रहा है सौंदर्यकरण
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण कार्य प्रगति पर है. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत इस परियोजना पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से काम किया जा रहा है. इस योजना के तहत स्टेशन के सौंदर्यकरण और आधुनिकीकरण का काम किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
 
 
मुंबई रेलवे लाईन स्थित दशकों पुराने सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की सूरत अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे करोड़ों के विकास कार्य के कारण अब बदलने वाली है. आधुनिकता की दौड़ में शामिल सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के हालात तेजी से सुधरने की ओर अग्रसर है . युद्ध स्तर पर सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों को जैसे पंख लगे हुए हैं. 45 करोड़ की लागत से यहां विभिन्न निर्माण कार्य प्रगति पर है. 
 
हैरिटेज रेलवे स्टेशन में शुमार सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की इमारत दशकों पुरानी है. समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए आमूलचूल परिवर्तन भी होते रहे हैं . लेकिन आधुनिकता की दौड़ में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन देश के अन्य रेलवे स्टेशनों से पिछड़ गया. ऐसे में अब प्रधानमंत्री के अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों से लगता है कि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन भी अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के विकास हेतु 45 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी .जिसके तहत विभिन्न विकास कार्य निर्माणाधीन है और रेलवे स्टेशन का नए सिरे से सौन्दर्यकरण किया जा रहा है .
 
 
अमृत भारत रेलवे योजना के तहत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 की ओर सर्कुलेटिंग एरिया में दो पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं. साथ ही एक नए बुकिंग ऑफिस का भी निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक का कार्यालय का निर्माण कार्य भी जारी है. निर्माण कार्यों की श्रृंखला में एक नया फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है जो कि प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक बनेगा. जो बजरिया से रेलवे कॉलोनी की ओर आने जाने वाले यात्रियों के आवागमन में बेहद मददगार साबित होगा. प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर भी चौपहिया व दोपहिया वाहनों के लिए विशाल पार्किंग टीन शेड युक्त बनाया जा रहा है. इसके अलावा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के समक्ष सुंदर गार्डन का भी निर्माण होगा. प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 के बीच यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छह लिफ्ट तथा 11 एस्केलेटर लगाए जा सकेंगे
 
 
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन को दिल्ली मुंबई रेल मार्ग का मध्यस्थ रेलवे स्टेशन माना जाता है. एक दिवस में यहां लगभग 80 ट्रेन सवाई माधोपुर स्टेशन होकर गुजरती है . जिसके कारण सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे को 7 से 8 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती है . वर्तमान में यात्रियों को रेलवे की ओर से बेहतर सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही है. जिसके कारण भले ही यात्री मायूस हो लेकिन आने वाले समय में बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी.
 
 
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन का स्वरूप 45 करोड रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों के बाद पूरी तरह से न सिर्फ निखर सकेगा, बल्कि यात्रियों को आवागमन के अलावा विश्रामालय ,बुकिंग विंडो से लेकर अत्याधुनिक सभी सुविधाएं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर प्राप्त हो सकेगी. जिससे निकट भविष्य में स्टेशन को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त हो सकेगा और स्टेशन को देख लोग गौरवान्वित महसूस कर सकेंगे.
 

Trending news