Tonk Accident News:टोंक जिले में उनियारा थाना क्षेत्र के खेड़ली गांव के पास उनियारा के लोग अलीगढ़ से भात भरकर वापस आते समय ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से ट्रोले ने जोरदार टक्कर मार दी.
Trending Photos
Tonk Accident News:टोंक जिले में उनियारा थाना क्षेत्र के खेड़ली गांव के पास उनियारा के लोग अलीगढ़ से भात भरकर वापस आते समय ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से ट्रोले ने जोरदार टक्कर मार दी.
जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा खा गई और उसमें बैठे हुए लगभग 12 जनें घायल हो गए घायलों में से पांच को टोंक रेफर कर दिया गया, बाकी का उपचार जारी है.घायलों में ट्रोला चालक एवं खलासी भी शामिल है. सहायक उप निरीक्षक शंभू सिंह ने बताया कि उनियारा के सैनी समाज के लोग अलीगढ़ में अपने रिश्तेदार के यहां भात के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
कार्यक्रम से फ्री होकर वापस आते समय उनियारा के खेड़ली गांव के पास ट्रैक्टर चालक के पीछे से एक ट्रोला चालक ने जोरदार टक्कर मार दी.जिससे ट्रैक्टर ट्राली मौके पर पलटा खा गई तथा उसमें बैठे 30, 35 जनों में से लगभग 10,11 जने घायल हो गए,जिनमें महिलाएं भी शामिल है. साथ ही ट्रोला चालक एवं खलासी भी घायल हो गया.
सभी को उनियारा चिकित्सालय जैसे-तैसे करके भिजवाया गया. उपचार के दौरान घायल में केलासी (50)पत्नी मुरलीधर सैनी, गुड़ी(35) पत्नी लल्लू सैनी, सम्पत (40) पुत्र रमेश सैनी, चौथमल (30)पुत्र घासी सैनी निवासी चौथ का बरवाड़ा, चालक सूबे सिंह(50) पुत्र बनवारी कुम्हार निवासी हिसार,हरियाणा घायल हो गए, जिनको ज्यादा घायल होने पर चिकित्सक लेखराज मीणा ने उपचार के बाद टोंक रैफर कर दिया.
साथ ही शेष घायलों में अंकिता(15) पुत्री अशोक सैनी, डब्बू (10)पुत्र लोकेश सैनी,मोनू(21)पुत्र पप्पू लाल सैनी, क्रिश(18) पुत्र प्रकाश माली, लोडक्या(60) पुत्र जगन माली, विजयलक्ष्मी(18) पुत्री लोकेश सैनी, जितेंद्र(13)पुत्र लोकेश सैनी, हर बाई (58) पत्नी शंकर लाल सैनी सभी निवासी उनियारा सहित खलासी वेद प्रकाश पुत्र राम रतन जाति राजपूत निवासी अधमपुर जिला हिसार घायल हो गए,जिनका उनियारा में उपचार जारी है.
यह सभी लोग अलीगढ़ निवासी सोजी लाल सैनी के यहां उनके पुत्र मुकेश की शादी में भात भरकर वापस आ रहे थे.तब वापस आते समय शनिवार की तड़के लगभग 4 बजे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से खाली कैरट से भरे ट्रोले ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे सभी लोग घायल हो गए.
मौके पर लोगों में अफरा तफरी मच गई.साथ ही चिकित्सालय लाने पर परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.लोग इधर-उधर घायलों को संभालने आ रहे थे.चिकित्सक लेखराज मीणा तथा चिकित्सा कर्मी ब्रह्मा मीणा ने उनके उपचार करने के बाद जो अधिक घायल थे उनको टोंक पर कर दिया और जो कम घायल थे.
उनका उपचार उनियारा चिकित्सालय में किया.आम भरने जा रहा था ट्रोला.दुर्घटना के बाद चालक ने बताया कि हिसार से खाली कॉटन लेकर वह आम भरने के लिए हैदराबाद जा रहे थे तभी ही बीच रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग भी पहुंचे चिकित्सालय.
शनिवार की तड़के लगभग 4:00 बजे जब यह दुर्घटना लोगों ने सुनी तो जो मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग थे वह भी चिकित्सालय की ओर दौड़ पड़े. जिससे जैसी भी सहायता हुई उसने की. दुर्घटना होने के बाद घायलों को चिकित्सालय लाना और चिकित्सालय में उनकी मदद करना.
लोग मॉर्निंग वॉक छोड़कर इस कार्य में जुड़ गए.चिकित्सालय में ही फूट-फूट कर रोने लगी महिलाएं.जो महिलाएं ट्रैक्टर ट्राली में बैठी हुई थी तथा उनके परिजन एवं रिश्तेदार जब चिकित्सालय पहुंचे तो महिलाएं फूट-फूट कर रोने लगी, लोगों ने उनको दिलासा दी.
यह भी पढे़ें:कोटपूतली को जिला का दर्जा मिलने के बाद भी कई सुविधाओं से है वंचित,यात्रियों ने उठाए