Ayodhya ram mandir : श्रीराम के जयकारों से गूंजा निवाई शहर, निकाली गई प्रभात फेरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2070662

Ayodhya ram mandir : श्रीराम के जयकारों से गूंजा निवाई शहर, निकाली गई प्रभात फेरी

Tonk News: अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्सव टोंक के निवाई में भी मनाया जा रहा है.  सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से मौर्य वाले बालाजी के मंदिर से प्रभात फेरी और नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Ayodhya ram mandir :  श्रीराम के जयकारों से गूंजा निवाई शहर, निकाली गई प्रभात फेरी

Tonk News: अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्सव टोंक के निवाई में भी मनाया जा रहा है. दिवाली की तरह पूरे निवाई में को सजाया गया है. सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से मौर्य वाले बालाजी के मंदिर से प्रभात फेरी और नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

सदस्य हेमंत मोदी ने जानकारी देते बताया कि आज शहर में मौर्य वाले बालाजी के मंदिर से नगर भ्रमण और प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

प्रातः 6:00 बजे गुर्जरों के मोहल्ले जमात, बडवेश्वर महादेव मंदिर वार्ड नंबर 2, शिवाजी कॉलोनी, शिवाजी पार्क, भगत सिंह कॉलोनी, चिंता हरण गणेश मंदिर, झिलाई रोड, अहिंसा सर्किल, बस स्टैंड, पहाड़ी चुंगी नाका, नरसिंह भगवान मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, पटेल रोड, बड़ा बाजार, चारभुजा नाथ मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी, बिलाला मार्केट, खारी कुई, गंगौरी बाजार से कंकाली माता मंदिर तक निकल गया.

इस दौरान शहरवासियों ने प्रभात फेरी के स्वागत के लिए पलक पावडे़ बिछा दिए. इस दौरान भगवान श्री राम की झांकी, भारत माता की झांकी, भव्य राम दरबार की झांकी भी सजाई गई.

प्रभात फेरी के दौरान शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. रामधुनी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें युवा ,महिलाएं, बुजुर्ग नाचते गाते चल रहे थे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में कड़ाके से सर्दी से छूटी धूजणी, जानें मौसम का हाल

हजारों की संख्या में शहरवासियों ने प्रभात फेरी में भाग लिया. इस दौरान शहर के युवा भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. जिससे पूरा शहर प्रभु श्री राम के नारों से गूंज उठा. शहरवासियों की तरफ से जगह-जगह दूध, फल, अल्पाहार की व्यवस्था की गई.

इस अवसर पर विधायक रामसहाय वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेंद्र जयसिंहपुरा ने केसरिया दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया.

 

Trending news