अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग और तेज हुई, अनिश्चितकालीन बंद करने की दी धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1202464

अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग और तेज हुई, अनिश्चितकालीन बंद करने की दी धमकी

अनूपगढ़ क्षेत्र के लोग अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. सोमवार को इस धरने का  3037 वां  दिन हो गया. 

अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग और तेज हुई, अनिश्चितकालीन बंद करने की दी धमकी

Anupgargh: अनूपगढ़ क्षेत्र के लोग अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. सोमवार को इस धरने का  3037 वां  दिन हो गया. प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई ना होने पर  जिला बनाओ संघर्ष समिति ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है. संघर्ष समिति के जरिए  अनूपगढ़ जिला बनाने की मांग को लेकर 1 जुलाई से बाजार को अनिश्चित बंद करवाने की बात कही. व्यापार मंडल ने 8 जुलाई से नई धान मंडी को अनिश्चितकालीन बंद करने की घोषणा भी की हुई है.

बता दें कि अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर  7 फरवरी 2012 से उपखण्ड कार्यालय के  सामने जिला बनाओ संघर्ष समिति  धरना शुरू किया था. पर अब तक इस बारें में प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली, जिसे लेकर धरना स्थल पर सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया. 

इस बारे में  संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने आधिक जानकारी देते हुए बताया कि, आंदोलन को तेज करने के लिए सामाजिक संगठन महक फाउंडेशन के सुखविंदर सिंह मक्कड़, दीपक अग्रवाल,तिलकराज चुघ,सरपंच यूनियन के सरपंच वासुदेव जनागल, सरपंच सुभाष सहारण, 7 सरपंच जरनैल सिंह जम्मू ,सरपंच विनोद कुमार तथा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश विश्नोई सहित अन्य लोगों ने 1 जुलाई से बाजार को बंद करने को कहा है, जिसके लिए प्रचार प्रसार शुरू कर दिया गया है. 

 प्रचार प्रसार के दौरान अनूपगढ़ की पुरानी मंडी में डोर टू डोर पंपलेट बांटे गए और लोगों से अपील की गई कि 1 जुलाई से बाजार को अनिश्चितकालीन बंद करे, ताकि सरकार अनूपगढ़ को जिला घोषित जल्द कर दे. महक फाउंडेशन के सुखविंदर सिंह मक्कड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, अनूपगढ़ जिला बनने के लिए सभी मापदंड पूरे करता है और काफी समय से अनूपगढ़ के लोग जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. राजस्थान सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके.

सरपंच यूनियन के सरपंच वासुदेव जनागल ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला बनाने की मांग को लेकर सभी ग्राम पंचायतों का समर्थन है और जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा आंदोलन को तेज करने के लिए जो भी निर्णय लिया जाएगा उसमें सरपंच यूनियन का भरपूर सहयोग रहेगा। जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जुलाई से अनूपगढ़ के बाजार को अनिश्चितकालीन बंद रखा जाएगा और दुकानदारों के द्वारा अपने भी दुकानों की चाबी प्रशासन को सौंपी जाएगी.
Reporter: Kuldeep Goyal

Trending news