अनूपगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जनवरी 2007 को अनूपगढ़ के मदन लाल के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था.
Trending Photos
Anupgarh: अनूपगढ़ पुलिस ने 16 साल से भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अनूपगढ़ पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदम सिंह के द्वारा आरोपी कैलाश पुत्र प्रभु राम,उम्र 40 ,निवासी गांव इटावालाखा,पुलिस थाना गच्छीपुर, जिला नागौर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
अनूपगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल पदम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जनवरी 2007 को अनूपगढ़ के मदन लाल के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था कि वह गांव 87 जीबी में स्थित चौधरी सुंदर सिंह बिश्नोई के ईंट भट्टे पर जमादारी का कार्य करता है और उसी भट्टे पर कैलाश और बंसीलाल भी कार्य करते थे. ईंट भट्टे पर कार्य करने के लिए वर्ष 2006 और 2007 के लिए लेबर की आवश्यकता थी. जब यह बात कैलाश और बंसीलाल को पता लगी तो दोनों ने ईंट भट्टे पर नागौर जिले से लेबर लाने की बात कही.
लेबर लाने की एवज में मदनलाल ने 15 अक्टूबर 2006 को कैलाश और बंसीलाल को 80 हजार रुपए दे दिए. रुपए लेकर उक्त दोनों नागौर लेबर लेने के लिए चले गए. 21 अक्टूबर 2006 को कैलाश बंसीलाल के द्वारा मदनलाल से 30 हजार रुपए की मांग की गई. 30 रुपए की मांग किए जाने पर मदनलाल ने दोनों को 30 रुपए भी दे दिए. हेड कॉन्स्टेबल पदम सिंह ने बताया कि मदनलाल ने मामला दर्ज करवाते समय लिखवाया था कि कुल 1 लाख 10 हजार रुपए दिए जाने के बाद बंसीलाल और कैलाश दोनों ही ईंट भट्टे पर काम करने के लिए लेबर लाने के लिए आनाकानी करने लग गए और जब उनसे रुपए वापस मांगे तो उन्होंने रुपए देने से साफ मना कर दिया.
हेड कॉन्स्टेबल पदम सिंह ने बताया कि अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद इस मामले को न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने कैलाश के गिरफ्तारी वारंट निकाल दिए. कैलाश 16 वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी कैलाश के गांव में दबिश देकर आरोपी कैलाश को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपी कैलाश को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
Reporter-Kuldeep Goyal
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें