KhatuShyamji: नए साल पर मिला खाटू आने वाले श्रृदालुओं को मिलेगी ये नई सुविधाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2037434

KhatuShyamji: नए साल पर मिला खाटू आने वाले श्रृदालुओं को मिलेगी ये नई सुविधाएं

Sikar  news: राजस्थान के खाटू श्याम में वैसे तो लाखों के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन नए साल पर तो वह भीड़ दो गूनी हो जाती है. लोग नए साल कि शुरुआत में बाबा के दर्शन से करना चाहते हैं. 

Khatushyamji

Sikar  news: राजस्थान के खाटू श्याम में वैसे तो लाखों के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन नए साल पर तो वह भीड़ दो गूनी हो जाती है. लोग नए साल कि शुरुआत में बाबा के दर्शन से करना चाहते हैं. 

कल यानी नए साल के शुरुआत में लोग बाबा के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में पहुंचेंगे. जिसको लोकर बाबा श्याम के दरबार भक्तों के लिए  सुगम दर्शनों की व्यवस्था शुरू हो गई है. 

आपको बता दें कि बाबा के दर्शन के लिए आए लोगों को फाल्गुनी मेले वाले रास्ते का उपयोग करना पड़ेगा. तो वहीं बाबा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने भी लोगों के लिए अलग से व्यवस्था की है.

इस वक्त शीतकालीन छुट्टियों के वजह से खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा. आपको बता बाबा के दर्शन के लिए दूर दूर से लोगों की कतार राजस्थान पहुंच रही है. 

खाटूश्याम बाबा मंदिर प्रशासन ने बदलाव किया है और भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए फाल्गुनी मेला मार्ग को खोल दिया है. जिससे लोग बाबा के दर्शन के लिए सुविधा होगी. 

नए साल पर लोगों के भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रींगस रोड के शहारे लोगों को गुणगान नगर से रास्ते को मुख्य मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा. जिसके साथ ही खाटू रूट वन वे कर दिया गया है. 

तो वहीं प्रशासन ने बाबा के दर्शन के लिए आए लोगों के वाहन के लिए भी अलग से व्यवसथा किया है. वाहनों का ठहराव 52 बीघा मैदान में करने का प्रशासन ने इंतजाम किया है. तथा चोरी कि कोई घटना ना हो इसके लिए  सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. 

आपको बता दें इस बार बाबा के विशेष आरती के लिए दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के लिए  मंगला आरती सुबह 5:30 बजे, श्रृगांर आरती सुबह 8:00 बजे, भोग आरती दोपहरः 12:30 बजे, संध्या आरती शामः 6:30 बजे और शयन आरती रात्रिः 9:00 बजे होती है.

यह भी पढ़ें:युवक ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

Trending news