सीकर: बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू, उमड़ रही भक्तों की भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1338646

सीकर: बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू, उमड़ रही भक्तों की भीड़

 सीकर के खाटूश्यामजी में कलयुग के देवता बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हो गया. देश के कोने कोने से श्याम भक्त बाबा की चौखट पर हाजरी लगने पहुंच रहें.खाटू श्याम बाबा के महामात्य का वर्णन महाभारत काल से देखने को मिलता है. 

खाटू श्याम बाबा के मेले में पहुंचे भक्त

Sikar: जिले के खाटूश्यामजी में कलयुग के देवता बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हो गया. देश के कोने कोने से श्याम भक्त बाबा की चौखट पर हाजरी लगने पहुंच रहें. सुबह से ही श्याम श्रद्धालु बेरिकेटिंग में कतारबद्ध होकर कर बाबा के दर पर पहुंचकर शीश नवाकर दर्शन कर अपने परिवार के लिये दुआएं मांग रहें हैं. रींगस से लेकर खाटूधाम तक श्याम भक्तों के झुण्ड के झुण्ड झूमते गाते बाबा के मंदिर की ओर बढ़ रहें हैं.

यह भी पढ़ेंः शाम के वक्त ना लगाएं सिंदूर, पति से अलग होने की आ सकती है नौबत

बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेले को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामा किये गये हैं. इस दौरान 850 पुलिस, होमगार्ड्स व मंदिर कमेटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ड्यूटी में तैनात है किये गये है. श्याम भक्तों को श्री श्याम तोरण द्वार, अस्पताल चौराहा, केरपुरा तिराहे से 75 फुट जिक जैक देते हुए बाबा की चौखट तक पहुंच रहे. शहर के एएसपी रतनलाल भार्गव ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्भाल रखी है. मासिक मेले के अवसर पर बाबा श्याम का विभिन्न फूलों से अलौकिक मनमोहक श्रृंगार देख भक्त दर्शन कर आनंदित हो रहें है. बता दें की श्याम बाबा कलयुग में भक्तों की आस्था का प्रतीक माने जाते है और लाखों की तादाद में श्रद्धालु बाबा के मेले में देश के कोने कोने से बाबा के दर्शन करने आते हैं. खाटू श्याम बाबा के महामात्य का वर्णन महाभारत काल से देखने को मिलता है. 

कलयुग में साक्षात देव के रूप में श्याम बाबा को पूजा जाता है जिनके लिए कहा जाता है की जो सब तरफ से हार जाते है, वें आशा और उम्मीद की ज्योत जिए बाबा के द्वार आते हैं इसलिए कहते भी है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा.  

सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

Video: देखिए आईएएस टीना डाबी का नया Style, बदली-बदली आई नजर

IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार

 

Trending news