Sawai Madhopur: 7 माह से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार, अभियान के तहत हुई कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1371542

Sawai Madhopur: 7 माह से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार, अभियान के तहत हुई कार्रवाई

Sawai Madhopur: फरार और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बौंली थाना पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

Sawai Madhopur: फरार और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बौंली थाना पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. सीओ तेजकुमार पाठक के सुपरविजन में एसएचओ कुसुम लता मीणा ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपी 7 माह से फरार चल रहे थे. 

एसएचओ कुसुमलता मीणा ने बताया कि 6 मार्च 2022 को बौंली थाना अंतर्गत निमोद गांव में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष को लेकर जान से मारने की नियत से हमला करने का मामला दर्ज करवाया गया था. मामले में करीबन 7 माह से आरोपी फरार चल रहे थे, जिसे लेकर टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई. 

यह भी पढ़ें - PFI पर बैन पर कांग्रेस सांसद की RSS को बैन करने की मांग, अजमेर दहगाह के दीवान बोलें-ये 5 साल पहले ही हो जाना चाहिए था

मुखबिर सूचना पर गठित टीम ने बौंली थाना क्षेत्र से आरोपी भेदराज पुत्र रामेश्वर, रामेश्वर पुत्र सूरजमल और रामफूल पुत्र सूरजमल गुर्जर निवासी निमोद को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दौरान ए वारदात प्रयोग में लिए गए हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गठित टीम में एएसआई अंबालाल, कॉन्स्टेबल हनुमान और कॉन्स्टेबल देवेंद्र शामिल थे. थाना पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान के तहत कार्रवाई मुसलसल जारी रहेगी.

Reporter: Arvind Singh

खबरें और भी हैं...

पुष्कर में कर्नल बैसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़

Rajasthan News : राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे

बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार

यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..

Trending news