Sawai madhopur News: गंगापुर सिटी में सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और शिव भक्तों के द्वारा भोले बाबा को पंचामृत से स्नान कराकर बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि चढ़ाकर भोले बाबा की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं.
Trending Photos
Sawai madhopur News: राजस्थान के गंगापुर सिटी में सावन के तीसरे सोमवार पर टोडाभीम कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र के शिवालयों में शिव भक्तों का सुबह से ही तांता लगना शुरू हो गया है. अल सुबह से शिव भक्त शिवालय में पहुंचे. भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर भोले बाबा को रिझाने के प्रयास कर रहे हैं.
इस दौरान कस्बे के डूंगर पाड़ा में जलदाय विभाग कार्यालय में स्थित मंदिर श्री शिव गंगेश्वर महादेव मंदिर में हरिसिंह जागा, हिम्मत सिंह राजपूत व मिट्ठू लाल गुप्ता द्वारा भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया.
यह भी पढ़ें- Kota News: NEET की तैयारी करने कोटा आया था बिहार का लाल, संदिग्ध हालत में मिला शव
आपको बता दें कि सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और शिव भक्तों के द्वारा भोले बाबा को पंचामृत से स्नान कराकर बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि चढ़ाकर भोले बाबा की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं. इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए गए बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गुंजायमान हो रहे हैं.
गौरतलब है कि सावन के महीने में भोले बाबा की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. सावन महीने में शिव भक्तों के द्वारा भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और भोले बाबा को पंचामृत स्नान आदि कराकर बेलपत्र चढ़ाकर श्रृंगार कर रिझाने के जतन किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: CM भजनलाल का लालसोट दौरा, बोले- संकल्प पत्र के सभी वादे...
सावन के महीने में चहुं और शिव भक्त शिवालयों में पहुंच विशेष पूजा अर्चना करते हैं. वहीं शिवपूजन को लेकर महिला पुरुष बच्चों में भी काफी उत्साह देखा जाता है और सोमवार के दिन व्रत रखकर भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना करते हैं.