Bamanwas: सड़क न बनवाने पर ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1367494

Bamanwas: सड़क न बनवाने पर ग्रामीणों ने एक्सप्रेस-वे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

Bamanwas: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड क्षेत्र बौंली की ग्राम पंचायत झनून में आज ग्रामीणों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. 

एक्सप्रेस-वे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

Bamanwas: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड क्षेत्र बौंली की ग्राम पंचायत झनून में आज ग्रामीणों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया. सरपंच प्रतिनिधि हनुमान मीणा के नेतृत्व में दर्जनों की तादाद में ग्रामीणों ने निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे प्रबंधन के विरुद्ध आक्रोश जाहिर करते हुए धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की है. कुछ समय के लिए ग्रामीणों ने जाम भी लगा दिया था.

सरपंच प्रतिनिधि हनुमान मीणा ने बताया कि एचजी कंपनी के प्रबंधन के विरुद्ध उक्त प्रदर्शन किया गया है. दरअसल झनून ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गौरव पथ योजना के अंतर्गत बनाई गई सड़क एक्सप्रेस-वे पर कार्यरत वाहनों की आवाजाही के चलते टूट गई थी. वहीं ओवरलोड परिवहन के चलते ग्राम पंचायत का नाला भी तोड़े जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान को आज मिल सकता है नया सीएम! किसकी चमकेगी किस्मत?

हनुमान मीणा ने बताया कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत सरपंच सीमा देवी मीणा द्वारा कंपनी के प्रबंधन को शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. बार-बार शिकायतों के बावजूद भी सड़क और नाले का नवीनीकरण न होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट किया और कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध आक्रोश जाहिर करते हुए नारेबाजी की है. 

साथ ही सड़क और नाले के नवीनीकरण की मांग भी की है. लगभग 5 घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने बौंली प्रशासन को भी मामले से अवगत करवाया, जिसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण लिखित कमिटमेंट की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत के नाम पत्र लिखकर आगामी 7 दिनों में सड़क और नाले की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

Reporter: Arvind Singh

खबरें और भी हैं...

REET Result 2022: 30 सितंबर तक आ सकता है रीट का रिजल्ट, जल्द शुरू होगी 46 हजार शिक्षकों की भर्ती

जालोर में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला, गुजरात से स्पेशल मटकी के साथ आई 400 महिलाएं

Navratri 2022: नवरात्रि में पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो इन 14 वास्तु टिप्स का जरूर रखें ध्यान, घर में होगी धनवर्षा

अशोक गहलोत के नामांकन से पहले विधायक दल की बैठक बुलाई, हो सकता है ये बड़ा फैसला

Trending news