राजसमंद: महिला चिकित्सक पर बड़ा आरोप, आमेट में परिजनों ने डिप्टी सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1695318

राजसमंद: महिला चिकित्सक पर बड़ा आरोप, आमेट में परिजनों ने डिप्टी सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन

Rajsamand: राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक महिला चिकित्सक पर लापरवाही.

 

राजसमंद: महिला चिकित्सक पर बड़ा आरोप, आमेट में परिजनों ने डिप्टी सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन

Rajsamand: राजसमंद जिले के आमेट कस्बे से एक बड़ा मामला सामने आया है, मरीज की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए भील परिवार के सदस्यों ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

पूरे मामले को लेकर सरदारगढ़ निवासी लोकेश भील ने बताया कि 11 मई की रात को उसकी पत्नी नोसर के प्रसव पीड़ा होने पर वह आशा सहयोगिनी चंदा टेलर से संपर्क किया.

फोन भी स्विच ऑफ कर दिया

आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला चिकित्सक ममता प्रजापत से फोन पर बात कर अपनी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल आया. महिला के पति का कहना है कि डॉक्टर के निवास के बाहर आकर जब उसने फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और बाद में फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. उसकी पत्नी ने स्ट्रक्चर पर ही बच्चे को जन्म दे दिया,लेकिन लगातार खून बहने से उसकी हालत खराब हो गई.

 लोकेश का आरोप है कि डॉक्टर ने दूसरे फोन से हॉस्पिटल में फोन कर उसकी पत्नी को रेफर करने की बात कही. लोकेश अपनी पत्नी नौसर को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से राजसमंद जिला अस्पताल लेकर पहुंचा,जहां उसका इलाज किया गया. ऐसे में महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए और कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों के साथ डिप्टी सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा दिया गया.

ये भी पढ़ें- नागौर में सीएम अशोक गहलोत ने राजे के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हम मिले हुए नहीं हैं, वो बहुत खतरनाक लोग हैं

 

Trending news