Rajsamand News: SC की रोक के बाद भी नहीं रुक रही बुलडोजर कार्रवाई, राजसमंद में मकान गिराने के बाद गरमाई सियासत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2441838

Rajsamand News: SC की रोक के बाद भी नहीं रुक रही बुलडोजर कार्रवाई, राजसमंद में मकान गिराने के बाद गरमाई सियासत

Rajsamand News: राजसमंद के नाथद्वारा नगर की कनवा बस्ती स्थित एक आवासीय मकान को नगर पालिका द्वारा आधी रात में ध्वस्त करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. आधी रात में हुई बुलडोजर कार्रवाई अब गरमा चुकी है. इस कार्रवाई का कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया है.

Rajsamand News: SC की रोक के बाद भी नहीं रुक रही बुलडोजर कार्रवाई, राजसमंद में मकान गिराने के बाद गरमाई सियासत

Rajsamand News: राजसमंद के नाथद्वारा नगर की कनवा बस्ती स्थित एक आवासीय मकान को नगर पालिका द्वारा आधी रात में ध्वस्त करने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. आधी रात में हुई बुलडोजर कार्रवाई अब गरमा चुकी है. इस कार्रवाई का कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध किया है. ऐसे में पालिकाध्यक्ष सहित कांग्रेसी नेताओं ने मौका मुआयना किया और कार्यवाही को गलत बताया है.

पीड़ित परिवार ने कांग्रेस नेता को बताई पूरी बात 
मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को पीड़ित ने पूरे घटनाक्रम को बताते हुए अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेज भी पालिकाध्यक्ष से सामने पेश किए. इस दौरान राजसमंद के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने बताया कि पालिका द्वारा केवल एक नोटिस देकर षड्यंत्र पूर्वक रात्रि में पूरा मकान तोड़ दिया गया, जो ना सिर्फ नियमों के विरुद्ध है, बल्कि पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित दिखाई पड़ता है. 

नगर में अवैध रूप से निर्मित हैं कई मकान
उन्होंने आगे कहा कि नगर में कई मकान अवैध रूप से निर्मित हैं, लेकिन इस प्रकार से किसी के खिलाफ अब तक कार्यवाही नहीं हुई. हम पीड़ित परिवार के साथ हैं व पूरे प्रकरण को आगे तक ले जाकर कार्यवाही करवाई जाएगी. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ने भी कार्यवाही को गलत बताया व कहा कि उन्हें अतिक्रमण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही रात को होने वाली कार्यवाही की कोई सूचना दी गई. पालिकाध्यक्ष के नाते वे इस मुद्दे को आगे तक पहुंचाएंगे व दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे. 

बुलडोजर कार्रवाई पर SC ने लगा रखा है रोक 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर अभी रोक के आदेश हैं. ऐसे में रोक के आदेश के बाद भी राजस्थान में पीला पंजा चला और राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर के कनवा बस्ती स्थित एक मकान को नगर पालिका द्वारा देर रात में ध्वस्त कर दिया गया, जो अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि मैंने लगातार कर्मचारियों से गुहार लगाई लेकिन मेरी एक नहीं सुनी गई. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि रात्रि में पालिका के लगभग 25 से 30 कर्मचारी, 10 होमगार्ड और 3 जेसीबी मशीन आई और नवनिर्मित मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. 

मकान बनाने में खर्च हुए थे 25 लाख रुपये
पीड़ित का कहना है कि इस मकान को बनाने में उन्होंने करीब 25 लाख रुपये खर्च किए थे, जो बाजार से उधार लिए गए थे. पीड़ित ने बताया कि 18 सितंबर को इस मामले की तारीख थी लेकिन इससे पूर्व षडयंत्र पूर्वक एक नोटिस जारी किया गया और 17 तारीख को रात्रि में मकान को ध्वस्त कर दिया गया. पालिका की इस कार्रवाई को लेकर पीड़ित संदीप सनाढ्य, अशोक सनाढ्य, गोविंदराज ने पालिकाकर्मी पर कार्यवाही नहीं करने की ऐवज में रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है. 

ये भी पढ़ेंः Jhunjhunu News: पुलिस ने हमीरी कलां मर्डर केस का किया खुलासा, आरोपी पवन झाझड़िया को..

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news