Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अशोक नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में एक सड़क हादसे में घायल हुए 27 वर्षीय अशोक पुत्र रामलाल की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अशोक मजदूरी कर घर लौट रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही अरनोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल अशोक को एंबुलेंस से उपस्वास्थ केंद्र भिजवाया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान अशोक ने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई बंसीलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि अशोक मजदूरी के लिए अरनोद गया था और घर लौटते समय यह हादसा हुआ. अज्ञात वाहन का पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: मेंहदीपुर बालाजी पर ढोक लगाकर लोगों ने की नए साल की शुरुआत
पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अरनोद थाने के जांच अधिकारी शिवलाल ने जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.
पढ़िए प्रतापगढ़ की एक और खबर
Pratapgarh News: धरियावद के केसरपुरा आबादी क्षेत्र में घुसा जरख, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Pratapgarh News: धरियावद के केसरपुरा स्थित महू आबादी क्षेत्र में एक जरख के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल भील ने तुरंत रेस्क्यू टीम का गठन किया और आबादी क्षेत्र के पास पिंजरा लगवाया.
साथ ही, मौके पर अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए तैनात किया गया। करीब 12 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद, देर रात जरख को पिंजरे में कैद कर लिया गया. इस सफलता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसके बाद जरख को आरामपुरा वन क्षेत्र ले जाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
जांच में जरख पूरी तरह स्वस्थ पाया गया, जिसके बाद उसे सुरक्षित रूप से उसी वन क्षेत्र में स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़ दिया गया. वन अधिकारी रामलाल भील ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर आबादी क्षेत्र में कोई जंगली जानवर नजर आए, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें.
यह भी पढ़ेंः नए साल के जश्न में भंग डालने पहुंचा टाइगर, 3 लोगों पर मारा पंजा, दहशत में लोग