Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस ने 7 लाख रुपये के अफीम डोडा चूरा तस्करी मामले में दो महीने से फरार तस्कर निर्मल धाकड़ को गिरफ्तार किया. इससे पहले तीन आरोपी पकड़े जा चुके थे. पुलिस ने 47 किलो 100 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया था. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 7 लाख रुपये के अफीम डोडा चूरा तस्करी मामले में दो महीने से फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी.
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 26 नवंबर को जलोदा जागीर थाना पुलिस ने थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध मारुति कार को रोका. तलाशी लेने पर कार से 47 किलो 100 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया. दो कट्टों में भरा यह मादक पदार्थ एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया. साथ ही, कार में सवार उदयपुर के वल्लभनगर निवासी प्रहलाद नाथ, कमलेश जनवा और पूरणमल धोबी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
बरामद अफीम डोडा चूरा की बाजार में कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई थी. इस मामले में जलोदा जागीर निवासी निर्मल धाकड़ घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
आखिरकार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने गुप्त रूप से निगरानी रखी और सही समय पर कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस कार्रवाई को नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नौगांवा पुलिस ने साइबर ठगी के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार
Reported By- हितेष उपाध्याय