Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर वीडियोग्राफी की और जांच शुरू की.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक 9वी क्लास के छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र का पास के ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के के घर वाले शादी के लिए मान गए थे, लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसके चलते युवक ने घर में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
युवक को फंदे से लटके देख छोटे भाई के उड़े होश
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक नवी कक्षा का छात्र था और अपने पिता के साथ खेत पर काम करता था. घटना 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे की है. मृतक के छोटे भाई ने बताया कि वह पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौटा और गेट खोलने की कोशिश की. जब गेट नहीं खुला, तो उसने खिड़की से झांककर देखा कि वहां उसका भाई कमरे में रस्सी से लटका हुआ है. उसने शोर मचा कर परिजनों और ग्रामीणों को बुलाया.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
मृतक के पिता ने बताया कि उसके लड़के का पास के ही गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार शादी के लिए तैयार था, लेकिन लड़की के माता-पिता की असहमति के कारण दोनों के बीच अनबन हो गई थी. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग आत्महत्या का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के फोन की कॉल डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है. आज शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय
ये भी पढ़ें- गुजरात की टेंट सिटी से ज्यादा राजस्थान के जैसलमेर आ रहे सैलानी, हैरान करने वाली वजह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!