राजस्थान में बोले राहुल गांधी, जिसे हम भारत बोलते हैं ये जमीन आदिवासियों की है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1817487

राजस्थान में बोले राहुल गांधी, जिसे हम भारत बोलते हैं ये जमीन आदिवासियों की है

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के डूंगरपुर स्थित मानगढ़ धाम पहुंचे. आदिवासियों को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने मुझे आदिवासियों से जुड़ी एक किताब दी थी.

राजस्थान में बोले राहुल गांधी, जिसे हम भारत बोलते हैं ये जमीन आदिवासियों की है

Rahul Gandhi in Dungarpur : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के डूंगरपुर स्थित मानगढ़ धाम पहुंचे. आदिवासियों को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने मुझे आदिवासियों से जुड़ी एक किताब दी थी. इंदिरा गांधी कहती थीं कि आदिवासी भारत में सबसे पहले बसने वाले लोग हैं. इस देश–धरती के पहले निवासी थे. उन्होंने कहा, कि लोगों को आदिवासियों से जीवन जीने का तरीका सीखना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि जल–जंगल–जमीन की अहमियत आदिवासी ही समझते हैं.

भाजपा पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने नया शब्द निकाला 'वनवासी'. वनवासी का मतलब है, जो जंगल में रहता है. हम आपको आदिवासी कहते हैं. और वो आपको वनवासी कहलवाना चाहते हैं. बीजेपी और आरएसएस आपको जंगल वाला ही रखना चाहती है. वो चाहते हैं कि आप सिर्फ जंगल में ही रहो. भाजपा के लोग आपको जंगल में धकेल रहे हैं. और धीरे–धीरे जंगल काट रहे हैं. धीरे–धीरे जंगल कम हो रहे हैं. वो चाहते हैं कि जंगल गायब हो जाएं. और आप कहीं के ना रहो.

 

मणिपुर का भी किया जिक्र

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने संसद में कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है. बीजेपी की विचारधारा ने भारत माता की हत्या की है. अगर प्रधानमंत्री चाहें तो मणिपुर की आग को दो दिन में बुझा सकते हैं. ऐसा लगता है कि मणिपुर तो भारत का हिस्सा ही नहीं है. मैं आदिवासी भाई–बहनों का सिपाही हूं. आपको जब भी जरूरत हो, मुझे याद करो. हम आपकी पूरी मदद करेंगे. आपके सपने पूरे हों.

ये भी पढ़ें- 

राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Sachin pilot: मानगढ़ पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट, कहा- बीजेपी को जनसमर्थन नहीं मिल रह

Trending news