Rajasthan Politics : राजस्थान में विधानसभा चुनाव पास है. ऐसे में दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी अब राजस्थान में अपना चुनावी मिशन शुरू कर चुकी है. अगल भीलिस्तान के मुद्दे को पहले ही उठा चुकी आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने श्रीगंगानगर में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे पर जमकर चुटकी ली.
Trending Photos
Rajasthan Politics : राजस्थान में विधानसभा चुनाव पास है. ऐसे में दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी अब राजस्थान में अपना चुनावी मिशन शुरू कर चुकी है. अगल भीलिस्तान के मुद्दे को पहले ही उठा चुकी आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने श्रीगंगानगर में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे पर जमकर चुटकी ली.
जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल बोले कि "देश का हर राज्य दिल्ली और पंजाब जैसी सुविधा चाहता है. केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों को राजनीति करनी नहीं आती है. हम लोगों को पॉलिटिक्स नहीं आती है. हमको गंदगी नहीं आती है. हमको गाली गलौज करनी भी नहीं आती है. हमको किसी की रैली खराब करना भी नहीं आता हैं. हम तो बस भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना चाहते हैं."
सीएम गहलोत रोज एक झुनझुना दे रहे हैं- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंच से सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि "हमारे यहां नहीं पहुंचने से पहले कुछ लोग यहां पर कुर्सियां उठा उठा कर पटक भी रहे थे. कांग्रेस पार्टी ने साढ़े चार साल काम किया होता तो आज उन्हें ये सब नहीं करना पड़ता. वो आराम से सो रहे होते. केजरीवाल ने कहा कि हम यहां तक पहुंचे बीच रास्ते में कई सारे हार्डिंग लगे हुए थे. आखिर सीएम गहलोत क्या कर रहे हैं रोज एक झुनझुना जनता को बजाने के लिए दे रहे."
बेचारा सचिन पायलट रो रो कर मर गया- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "वसुंधरा राजे की सरकार जब थी. तब यही अशोक गहलोत रोज भ्रष्टाचार के आरोप लगाया करते थे. कहते थे कि वसुंधरा राजे ने घोटाला किया. फिर जब इनकी सरकार आई तो बेचारा सचिन पायलट रो रो कर मर गया और कह कह कर थक गया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई करो और वसुंधरा राजे को गिरफ्तार करो लेकिन सीएम गहलोत कहते हैं कि मैं नहीं करूंगा क्योंकि वो मेरी बहन लगती हैं. गहलोत जी अब वो आपकी बहन हो गई. पहले तुम चिल्लाया करते थे वसुंधरा राजे पैसे खा गईं. सरकार आई तो अब बहन हो गई ये तो बहन भाई का रिश्ता हो गया.
हर राज्य में लोग दिल्ली-पंजाब जैसी सुविधाएँ चाहते हैं। आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में लोगों से बात करने आए हैं। https://t.co/yYPGExI3mC
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 18, 2023