Trending Photos
Nagaur: लाडनूं के रामद्वारा में चातुर्मास संपन्नता पर रामस्नेही संप्रदाय की ओर से अंतरराष्ट्रीय संघ संत धीरजराम महाराज का मंगल भावना समारोह रखा गया. इस अवसर पर नगर के भक्तजन उमड़ पड़े. चातुर्मास समापन होने पर संत धीरज राम महाराज ने कहा की धर्म हमेशा व्यक्ति को सही राह दिखाता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को संस्कारों के साथ धर्म की आराधना करनी चाहिए. शहरवासियों द्वारा संत धीरजराम महाराज के तिलक लगाकर एवं फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर काफी तादात में भक्त मौजूद थे. इसके पश्चात रामद्वारा से रवाना होकर संतश्री रथ में सवार होकर धूम-धाम से शोभायात्रा के साथ रामानंद गौशाला पहुंचे. गौशाला प्रांगण में महाराज श्री का भव्य स्वागत किया गया.
गौशाला के अध्यक्ष सुशील पीपलवा, मंत्री अभय नारायण शर्मा, गजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गट्टानी, पवन कुमार अग्रवाल, देवाराम पटेल, नाथूराम कालेरा, चेतन भोजक, रविंद्र सिंह राठौड़, लोकेंद्र सिंह आदि ने महाराज श्री का स्वागत किया. कार्यक्रम के पश्चात महाराज श्री द्वारा गायों को गुड़ खिलाया गया. गाजे बाजे व जयकारों के साथ महाराज श्री को पुष्कर के लिए विदाई दी. इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं, पुरूष व बच्चे मौजूद थे.
REPORTER - HANUMAN TANWAR