FIFA World Cup: कतर में दिखा राजस्थानी संस्कृति की झलक, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए फुटबॉल प्रेमी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1483267

FIFA World Cup: कतर में दिखा राजस्थानी संस्कृति की झलक, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए फुटबॉल प्रेमी

FIFA World Cup: दुनिया का चाहे कोई भी हिस्सा हो वहां भारतीय अपनी मौजूदगी किसी ना किसी रूप में दिखा ही देते हैँ और भारतीय संस्कृति को दुनिया भर में पसंद किया जाता है.

FIFA World Cup: कतर में दिखा राजस्थानी संस्कृति की झलक, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए फुटबॉल प्रेमी

FIFA World Cup 2022:  कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में डीडवाना और आसपास के कुछ युवा राजस्थानी संस्कृति का रंग बिखेर रहे है. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए  यह ग्रुप वर्ल्ड कप देखने आये क्जेल प्रेमियों को राजस्थानी संस्कृति से साक्षात्कार करवा रहे हैँ. फीफा वर्ल्ड कप के दौरान इस ग्रुप का लोग काफी पसंद कर रहे हैँ
 अभी दुनियाभर के फुटबाल प्रेमियों का जमावड़ा खाड़ी के छोटे से देश कतर में है. जो लोग कतर नहीं पहुंच पाए है वो भी कतर पर टीवी स्क्रीन और मोबाइल के जरिये नजर बनाये हुए है. पूरी दुनिया के फुटबाल और खेल प्रेमियों का ध्यान अभी कतर में चल रहे वर्ल्ड कप पर है और खेल प्रेमियों के लिए यह अभी ड्रीम डेस्टिनेशन बना हुआ है. 

फीफा वर्ल्डकप के दौरान दुनिया भर की संस्कृतियों के रंग भी यहां देखने को मिल रहे है और जहां दुनिया के रंग देखने को मिल रहा हो तो वहां राजस्थान का रंग कैसे पीछे रह सकता है. राजस्थान का एक कल्चरल ग्रुप इन दिनों कतर में फीफा वर्ल्डकप के दौरान सैलानियों और खेल प्रेमियों को खासा प्रभावित कर रहा है.

मुंबई की एक कम्पनी के जरिये दुनिया के अलग अलग देशो में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाला यह ग्रुप कतर में भी राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेर कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इस कल्चरल ग्रुप में रतन डीडवाना, विक्रम डीडवाना सहयोगी कार्यकर्ता फीफा वर्ल्ड कप बस ड्राइवर बुधाराम माहीच आजवा ओम प्रकाश बालिया झुमर श्याम पुरा हेमाराम बाजिया चक खारडिया भुगान सिंघाना आदि शामिल है. 

Reporter: Hanuman Tanwar

ये भी पढ़े..

एक साल बाद फिर एक ही विमान में सवार हुए अशोक गहलोत- सचिन पायलट, ये कारण बनी वजह

परीक्षा से पहले छात्रों की अग्निपरीक्षा, रोडवेज बसों की कमी के चलते परीक्षार्थियों को हुई परेशानी

Trending news