Rajasthan- मतदान प्रतिशत कैसा भी हो, लेकिन जनता का समर्थन भाजपा के पक्ष में- सीएम भजन लाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2223750

Rajasthan- मतदान प्रतिशत कैसा भी हो, लेकिन जनता का समर्थन भाजपा के पक्ष में- सीएम भजन लाल

Rajasthan lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भाजपा मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया.

jaipur News

Rajasthan lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भाजपा मुख्यालय पहुंचे. सीएम भजन लाल ने चुनाव प्रबंधन समिति, मीडिया प्रकोष्ठ सहित तमाम चुनाव से जुड़े पार्टी के विभाग उसके पदाधिकारी और सदस्यों के साथ में संवाद किया. इस दौरान सीएम भजन लाल ने कहा कि मतदान प्रतिशत कैसा भी रहा हो, लेकिन वह भाजपा के पक्ष में है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर मतदान किया है.

यह भी पढ़ेंTop 10 Rajasthan News: अलवर के आशीष कुमार ने JEE मैंस में मारी बाजी, प्राप्त किए 99.36% अंक, शिक्षा मंत्री ने फोन कर दी बधाई, पढ़ें बड़ी खबरें

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गए. पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के बाद प्रदेश भाजपा भी उत्साहित है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया, इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की हैट्रिक का दावा भी किया. सीएम ने कहा कि मतदान प्रतिशत कैसा भी रहा हो, लेकिन वह भाजपा के पक्ष में है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास पर मतदान किया है.

सीएम ने कहा ये लोकतंत्र का पर्व है, ये हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. देश को मजबूत बनाता है. मुझे विश्वास है कि दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए,भ्रष्टाचार रोकने के लिए, तुष्टिकरण को रोकने के लिए, विकसित भारत के लिए, विकसित राजस्थान के लिए, गरीब कल्याण की योजनाएं ठीक प्रकार से लागू करने के लिए और राजस्थान और देश के विकास के लिए यह वोट दिया है.

यह भी पढ़ेंRajasthan Lok Sabha Chunav 2024 Live: पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने किया मतदान का बहिष्कार, प्रशासन को सुनाई खरी खोटी, यहां पढ़ें हर पल की अपडेट

Trending news