Lok Sabha Election : राव राजेंद्र ने भरा नामांकन, राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया सीक्रेट, तो क्या केंद्र में जयपुर ग्रामीण से सांसद बनेंगे मंत्री ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2176738

Lok Sabha Election : राव राजेंद्र ने भरा नामांकन, राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया सीक्रेट, तो क्या केंद्र में जयपुर ग्रामीण से सांसद बनेंगे मंत्री ?

Lok Sabha Election 2024 :  जयपुर लोकसभा ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र सिंह ने नामाकंन दाखिल किया. कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चुनावी सभा में कहा कि जयपुर ग्रामीण से जीत का इतंजार नहीं है, हमें परिणाम के लिए 3 जून का इतंजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हमारे लिए तो राव राजेंद्र आज ही सांसद बन गए है. इतना ही नहीं राज्यवर्धन सिंह राठौड ने राव राजेंद्र से पूछकर एक सीक्रेट भी बताया. 

Lok Sabha Election : राव राजेंद्र ने भरा नामांकन, राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया सीक्रेट, तो क्या केंद्र में जयपुर ग्रामीण से सांसद बनेंगे मंत्री ?

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी बिसात बिछ गई है. नामांकन भी दाखिल हो गए है. जयपुर लोकसभा ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र सिंह ने नामाकंन दाखिल करने के बाद चुनावी सभा की. बीजेपी ने चुनावी बिगुल बजाकर कैसे शक्ति प्रदर्शन किया. पढ़ें-

 राजस्थान में बिछी चुनावी बिसात 

बीजेपी ने जयपुर ग्रामीण से लोकसभा चुनाव के लिए राव राजेंद्र को मैदान में उतारा है. नामांकन के बाद पहली चुनावी सभा में बड़े बड़े दावे किए गए. चुनाव से पहले जीत का दावा इस सभा में किया गया. कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चुनावी सभा में कहा कि जयपुर ग्रामीण से जीत का इतंजार नहीं है, हमें परिणाम के लिए 3 जून का इतंजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि हमारे लिए तो राव राजेंद्र आज ही सांसद बन गए है. इतना ही नहीं राज्यवर्धन सिंह राठौड ने राव राजेंद्र से पूछकर एक सीक्रेट भी बताया. उन्होंने कहा कि मंत्री भी यही से बनेगा, यानि उन्होंने इशारों ही इशारों में कह दिया कि राव राजेंद्र केंद्र सरकार में मंत्री भी बनेंगे.

राव राजेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल है कि मुझे प्रत्याशी बनाया. मीडिया मुझसे बार बार पूछता है कि आप क्या करोंगे, कैसे करोंगे, लेकिन जब गृह अच्छे हो तो ईश्वर सब अच्छा करता है. जब गृह अच्छे है तो ईश्वर आपके साथ है.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना,बोलीं- महिला और सनातन का अपमान करने वालों के लिए कोई जगह नहीं

उन्होंने ईआरसीपी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राजस्थान में ईआरसीपी को लेकर 5 साल तक राजनीति हुई, लेकिन राज्य में भजनलाल सरकार आते ही ईआरसीपी पर सहमति बन गई. 30 जून तक डीपीआर मंजूर हो जाएगी. अगले तीन महीने के भीतर ईआरसीपी धरातल पर आ जाएगी. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए लालचंद कटारिया से कहा कि आपने उधर रहते हुए जितने शिलान्यास नहीं किए होंगे जितने हमने उद्घाटन कर दिए.

लेकिन यहां सवाल ये है कि क्या जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र की जीत के बाद क्या वे केंद्र में मंत्री बनेंगे, क्योंकि इससे पहले इसी सीट से राज्यवर्धन राठौड, लालचंद कटारिया चुनाव लड़ चुके है, केंद्र में चुनाव मंत्री रह चुके है.

Trending news