कोटा की बेटी गोरांशी ने ब्राजील की "डेफ वल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप" में जीता गोल्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1787306

कोटा की बेटी गोरांशी ने ब्राजील की "डेफ वल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप" में जीता गोल्ड

Kota News: कोटा जिले की रामगंजमंडी की मूक बधिर बेटी गोरांशी शर्मा ने एक बार फिर अपने शहर के साथ अपने देश का नाम रौशन किया है, शहर की बेटी गोरांशी शर्मा ने ब्राजील में चल रही डेफ वल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जापान को 3-1 से हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया है.

 

कोटा की बेटी गोरांशी ने ब्राजील की "डेफ वल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप" में जीता गोल्ड

Kota, Ramganjmandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी की मूक बधिर बेटी गोरांशी शर्मा ने एक बार फिर अपने शहर के साथ अपने देश का नाम रौशन किया है, शहर की बेटी गोरांशी शर्मा ने ब्राजील में चल रही डेफ वल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जापान को 3-1 से हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. 2022 में भी शहर की बेटी ने गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद गोरांशी शर्मा को शहर में जोरदार स्वागत किया गया था. 

पहले भी हो चुकीं सम्मानित

बता दें कि जी राजस्थान शहर की इस बेटी का सम्मान कर चुका है. वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमलता शर्मा ने बताया कि उनकी पोती बचपन से बोल और सुन नहीं पाती है. फिर भी गोरांशी ने अपनी प्रतिभा की विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है. वही क्षेत्र वासियों को गोल्ड मेडल जीतने की सूचना मिलने पर सभी क्षेत्र वासियों शहर की बेटी को बधाई दे रहे हैं.

Reporter- KK Sharma

ये भी पढ़ें...

इस थाने में बाबा काल भैरव हैं थानेदार, बगल की कुर्सी पर बैठते हैं अधिकारी

 

Trending news