Trending Photos
Kota : राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाने में एक शख्स के पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में सामने आया है. युवक ने नयापुरा थाना पुलिस को हरि ओम सुमन नाम के एक पार्षद के खिलाफ परेशान करने की रिपोर्ट दी थी और सुनवाई नहीं होने पर उसने आहत होकर थाने के अंदर आत्मदाह का प्रयास किया.
पुलिस के मुताबिक पार्षद हरिओम सुमन ने भी युवक राधेश्याम के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. दोनों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ दी गई रिपोर्ट की जांच की जा रही थी, इसी दौरान युवक ने नयापुरा थाने के अंदर सीआई के चेंबर के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली.
सवाई माधोपुर: कांग्रेस विधायक हुए नाराज, सीएम गहलोत में सामने छोड़कर चले गए मंच
घटना की सूचना मिलने के बाद नयापुरा थाना और एमबीएस अस्पताल में पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंचे और घटनाक्रम की पूर्ण जानकारी ली. वही भाजपा विधायक संदीप शर्मा, और विधायक मदन दिलावर भी थाने पहुंचे और युवक ने थाने के अंदर आत्मदाह का प्रयास करने पर पुलिस पर आरोप जड़े.
अस्पताल में भीड़ एकत्र होने पर इस दौरान हंगामा की भी नौबत आई. हालांकि पुलिस ने सभी से समझाइश की. फिलहाल 35 से 40 प्रतिशत झुलसे शख्स का अस्पताल में उपचार जारी हैं. इधर मामले को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है.
आत्महत्या का समर्थन किसी भी स्थिति - परिस्थिति में नहीं किया जा सकता किंतु नयापारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के आत्मदाह के प्रयास के पीछे कांग्रेस पार्षद का नाम सामने आना गंभीर जांच और शासन-प्रशासन के लिए चिंतन का विषय है। #Rajasthan pic.twitter.com/sAPBHaiG9p
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 16, 2022
कोटा को खबरों के लिए क्लिक करें