Kota News: कोटा पुलिस पर फायरिंग करने वाले 2 शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2504229

Kota News: कोटा पुलिस पर फायरिंग करने वाले 2 शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार

Kota News: कोटा पुलिस पर फायरिंग करने वाले 2 शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार. वांछित अपराधी अभिषेक को पकड़ने के लिए टीम गई थी बूंदी. इसी दौरान खटकड़-के पाटन रोड पर बदमाशों ने कर दी पुलिस पर फायरिंग.

Kota News: कोटा पुलिस पर फायरिंग करने वाले 2 शातिर बदमाश हुए गिरफ्तार
Kota News: जिले में कोटा पुलिस की स्पेशल टीम और अपराधियों के बीच खटकड़ क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश का कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. कोटा पुलिस की स्पेशल टीम की और से तीन अपराधियों के विरुद्ध रायथल थाने में रिपोर्ट कर दी गई है. कोटा और बूंदी पुलिस के तमाम अधिकारी केशवरायपाटन अस्पताल में हैं.
 
जानकारी के मुताबिक आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर रहा था, तभी पिस्तौल अटक गई. दोबारा से लोड करते समय जल्दबाजी में आरोपी ने खुद के पैर में गोली मार ली. दो माह पूर्व भी हिंडोली क्षेत्र में कोटा की अनंतपुरा पुलिस थाने की टीम पर फायरिंग हुई थी. हालांकि बदमाश पकड़ा गया और उसकी करोड़ों की संपति पर बुलडोजर चला दिया गया था. 
 
पुलिस के मुताबिक बुधवार रात को कोटा पुलिस का वांछित अपराधी अमन लाला अपने दो साथियों के साथ कोटा से लालसोट हाइवे पर किसी बड़े घटनाक्रम को अंजाम देने के फिराक में था.  इस बात की जब कोटा पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली. सूचना के बाद स्पेशल टीम ने अपराधियों का पीछा करते हुए तय जगह पर पहुंच गई. टीम को पीछे आता देख बदमाश बूंदी जिले की तरफ बाइक लेकर भागा. इसी बीच बाइक से एक गांव के यहां पुलिस टीम पर फायर भी कर दिया.
 
कोटा पुलिस की टीम आरोपियों का पीछा कर रही थी. इसी बीच अपराधियों की गाड़ी जखाना गांव के पास गड्ढे में फंस गई. यहां भी पुलिस टीम पर तीनों अपराधियों ने लगातार फायर किया. वहीं सेल्फडिफेंस में पुलिस ने भी गोलीबारी की. इस दौरान बदमाश अमन लाला के पैर में गोली लग गई.
 
पुलिस टीम ने अमन लाला के साथ-साथ उसके दो साथियों को भी खेतों में भागते हुए पकड़ लिया है. मामले की सूचना पर रायथल थानाधिकारी सुरजीत सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. कोटा पुलिस की टीम के हैड कांस्टेबल अजय चाहर ने रायथल थाना पुलिस को अपराधियों के विरुद्ध रिपोर्ट सौंपी है.

Trending news