Bikaner News: नशे के खेल के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, रेड में 7 लाख रुपये के साथ वाहन जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2504436

Bikaner News: नशे के खेल के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, रेड में 7 लाख रुपये के साथ वाहन जब्त

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में नशे के खेल के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है, जहां जिले में पुलिस ने एक साथ 30 स्थानों पर दबिश देकर नशे का सामान और लाखों रुपये बरामद किए. नशा और उसमें शामिल बदमाशों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Bikaner News

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में नशे के खेल के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है, जहां जिले में पुलिस ने एक साथ 30 स्थानों पर दबिश देकर नशे का सामान और लाखों रुपये बरामद किए. साथ ही संदिग्ध लोगों को पकड़ा भी है. एसपी कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि जिले में 200 अधिकारियों-पुलिसकर्मियों की 30 टीमें बनाई गई. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे जोधपुर

एक साथ 30 जगहों पर छापेमारी की गई. खासकर मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले इलाकों में बदमाशों के ठिकानों पर छापे मारे गए. पुलिस कार्रवाई में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थ, करीब सात लाख रुपये नकद और वाहन जब्त किए गए हैं. संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही. पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. नशा और उसमें शामिल बदमाशों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. शहरी क्षेत्र में एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी और ग्रामीण इलाके में एएसपी ग्रामीण कैलाशसिंह सांदू की देख-रेख में पुलिस टीमों ने रेड की. इस दौरान सभी थानों के एसएचओ, सीओ सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

शहर में बढ़ते नशे के खिलाफ जागरूक युवाओं ने अभियान चला रखा है. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेदव्यास और भगवान सिंह मेड़तिया ने भी एक अभियान चला रखा है, जिसमें 15 युवकों की टोली नशे के उन ब्लैक स्पॉट पर जाती है, जहां पर युवक गांजा, स्मैक, एमडी आदि का नशा करते हैं.

उन युवकों को वहां से भगाया जाता है और उस स्थान की सफाई की जाती है. इस अभियान का असर यह हुआ की 15 युवक नशा छोड़ने के लिए आगे आए हैं. उन्हें शीघ्र ही मनोचिकित्सक को दिखाकर उचित उपचार दिलाया जाएगा. युवाओं की टोली अब तक गौरा देवी श्मशान भूमि, बालक भेरू दत्तानी व्यास बगीची, भैरू कुटिया एवं अन्य क्षेत्रों पर पुलिस के साथ पहुंची.

Trending news