जोधपुर: अधिवक्ता जोगिंदर भारती के साथ मारपीट के मामलें में निष्पक्ष जाचं व आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने आज जिला न्यायालय परिसर में विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया. अधिवक्ताओं ने वकील के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नही होने तक विरोध जारी रखने की चेतावनी दी.
Trending Photos
जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता जोगिंदर भारत रविवार को रात्रि 11.15 बजे लगभग जब वे अपने कार्यालय से निवास स्थान रमजान हत्था, लक्ष्मण नगर आ रहे थे तो सारण नगर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारी ईष्वरसिंह द्वारा अनावश्यक रूप से रोकते हुए मोटरसाईकल की चाबी निकाल ली व बगैर कारण के चालान बना दिया.
अधिवक्ता द्वारा चालान बनाने का कारण जानने का पुछा क्योंकि अधिवक्ता के हैलमेट पहना हुआ था. लाईसेस दिखाने पर भी उसने चालान बनाकर अनावष्यक रूप से मारपीट की. यही नहीं वकील का आरोप है कि उसके साथ गाली गलौच करते हुए जेल में डालने की धमकीया दी.
इस पुलिस कर्मचारी द्वारा अपने साथ दो-तीन अन्य पुलिस कर्मियों को अपने साथ बुला कर मारपीट की व जानलेवा हमला किया. इस घटना की दिनांक 06 फरवरी को पुलिस थाना बनाड़ में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करवाने हेतु प्रार्थनापत्र दिया परंतु.
लेकिन मामला।दर्ज नही कर उल्टा उसके खिलाफ ही राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर दिया. हालांकि बाद में एफआईआर दर्ज की गई. घटना की राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेषन, जोधपुर ने कड़ी आलोचना करते हुए मांग की कि अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट व जानलेवा हमले करने वाले पुलिसकर्मियों को तुंरत प्रभाव से निलंबित किया जाए. मामलें की प्रथम सूचना रिर्पोट पर निश्पक्ष जाचंकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और वकील के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की.
घटना से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हैं. अगर समय रहते उनकी मांगों पर कार्रवाई नही होने तक विरोध जारी रखने की चेतावनी दी. इसको लेकर आज अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्षन भी किया. अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्यों का स्वैच्छिक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार भी किया.
ये भी पढ़ें- क्या जनरल का टिकट लेकर स्लीपर क्लास में सफर किया जा सकता है, जानिए क्या है आपका अधिकार