Bhopalgarh: ईदमिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित, 300 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1387637

Bhopalgarh: ईदमिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित, 300 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट

Bhopalgarh: ईदमिलादुन्नबी के मौके पर भोपालगढ़ कस्बे में मुस्लिम समाज की ओर से ईदगाह के पास स्थित मदरसे में पहली बार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 

रक्तदान शिविर आयोजित

Bhopalgarh: ईदमिलादुन्नबी के मौके पर भोपालगढ़ कस्बे में मुस्लिम समाज की ओर से ईदगाह के पास स्थित मदरसे में पहली बार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर को सफल बनाने को लेकर आयोजन कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया. सर्व समाज के सभी जनप्रतिनिधियों और प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया गया. 

इसी क्रम में आज आयोजित रक्तदान शिविर में सभी राजनीतिक दलों के लोग एक जाजम पर नजर आए. आयोजन कमेटी के मजीद माहलन और हबिब खान ने बताया कि रक्तदान शिविर में बतौर अतिथि पूर्व सांसद और भामाशाह बद्रीराम जाखड़, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, प्रधान प्रतिनिधि और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शिवकरण सैनी, भाजपा जिला मंत्री ओमप्रकाश चोटिया, पूर्व सरपंच जयप्रकाश देवड़ा, समाजसेविका यशोदा लक्ष्मणराम चौधरी, आरएलपी नेता बबलू पारासरीया, महावीर चौधरी, भाजपा नेता किरण सुरेन्द्र डांगी, सलीम ठेकेदार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस मौके पर रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई के लिए अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी के साथ इन जिलों में अलर्ट जारी, दो दर्जन गांवों के रास्ते बंद

इस मौके पर पूर्व सांसद जाखड़, विधायक गर्ग, ब्लॉक अध्यक्ष जाखड़ और भाजपा नेता चोटिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है. भोपालगढ़ में मुस्लिम समाज ने पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित कर अनुकरणीय पहल की है, जो कि सराहनीय और प्रशंसनीय है. आगे भी ऐसे आयोजन निरन्तर करने का आह्वान भी उपस्थित अतिथियों ने किया है.

इस मौके पर विधायक पुखराज गर्ग ने अपने विधायक कोष से मदरसे में भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही इस मौके पर कार्यक्रम में पूर्व सांसद और भामाशाह बद्रीराम जाखड़ ने अपनी ओर से एक हाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. रक्तदान शिविर में आये अतिथियों का साफा पहनाकर आयोजन कमेटी की ओर से स्वागत किया गया.

खबरें और भी हैं...

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, सीएम गहलोत ने जताई संवेदना

Viral Video: राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, सचिन पायलट के साथ चट्टान की तरह साथ रहूंगा

अडानी के साथ 60 हजार करोड़ बिजनेस डील पर राहुल गांधी ने कहा-मेरी पॉजिशन मोनोपोली के खिलाफ

चितौड़गढ़: शौच के दौरान हुई महिला की डिलीवरी, बच्चे की मौत के बाद पति ने की तोड़फोड़

Trending news