ग्रामीणों ने विधायक जेपी चंदेलिया से की मुलाकात, प्रिंसिपल के ट्रांसफर का है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1258675

ग्रामीणों ने विधायक जेपी चंदेलिया से की मुलाकात, प्रिंसिपल के ट्रांसफर का है मामला

झुंझुनूं के लांबा गांव के सरकारी स्कूल से स्थानान्तरित किए गए प्रिंसिपल सुरेंद्र डूडी को वापिस लाने की मांग को लेकर लांबा गांव और पास पड़ौस के आधा दर्जन ग्रामीणों ने चिड़ावा में विधायक जेपी चंदेलिया से मुलाकात की और अपनी बात रखी है. 

प्रिंसिपल के ट्रांसफर का मामला

Pilani: राजस्थान के झुंझुनूं के लांबा गांव के सरकारी स्कूल से स्थानान्तरित किए गए प्रिंसिपल सुरेंद्र डूडी को वापिस लाने की मांग को लेकर लांबा गांव और पास पड़ौस के आधा दर्जन ग्रामीणों ने चिड़ावा में विधायक जेपी चंदेलिया से मुलाकात की और अपनी बात रखी है. 

ग्रामीणों ने इस मौके पर बताया कि सुरेंद्र डूडी के प्रिंसिपल बनने से अब तक की स्कूल के विकास और नामांकन में हुई रिकॉर्ड वृद्धि को ध्यान में रखते हुए वापिस सूरेंद्र डूडी को लांबा स्कूल में वापिस लगाया जाए. साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल में कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के एडमिशन प्राइवेट स्कूल से लांबा की सरकारी स्कूल में करवा दिए.

अब प्रिंसिपल के तबादले के लिए बाद उन्हें नहीं लग रहा कि स्कूल में अच्छी पढ़ाई होगी. विधायक जेपी चंदेलिया ने पूरी बात सुनी और कहा कि वर्तमान जिस प्रिंसिपल का पदस्थापन हुआ है. वह भी दूसरी जगह की एप्लीकेशन दी हुई है, इसलिए विभाग में चर्चा करने के बाद सुरेंद्र डूडी को फिर से लांबा में लाने के प्रयास किए जाएंगे.

Reporter: Sandeep Kedia

यह भी पढ़ें - 

अजीतपुरा के जवान सुरेंद्र की सैन्य सम्मान से अंत्येष्टि, 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news